Bihar Inter Exam Topper: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में जहानाबाद की छात्रा सृष्टि कुमारी ने कला संकाय में 432 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है. उसकी इस सफलता से पूरे परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है. सृष्टि जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी मोहल्ले की रहने वाली है और एसएस कॉलेज की छात्रा है.
सृष्टि के पिता एक किराना दुकान चलाते हैं और माता गृहिणी हैं. घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, जिससे वह कोचिंग नहीं जा सकी. लेकिन सृष्टि ने हार नहीं मानी और इंटरनेट का सहारा लिया. उसने घर पर ही रहकर यूट्यूब से पढ़ाई की और जिला टॉप कर दिखाया.
सृष्टि के परिवार में जश्न का माहौल है. उसकी मां अपनी बेटी की सफलता पर बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार टॉपर बनने की उम्मीद थी, लेकिन जिला टॉप करने पर भी उन्हें गर्व है. उन्होंने संकल्प लिया है कि आगे भी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने देंगी, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े. सृष्टि ने बताया कि वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है और देश की सेवा करना चाहती है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने यूट्यूब शिक्षकों और माता-पिता को दिया. रिजल्ट आने के बाद से ही आसपास के लोग सृष्टि को बधाई देने के लिए उसके घर पहुंच रहे हैं. उसकी मेहनत और संघर्ष की कहानी अब सभी के लिए प्रेरणा बन रही है.
इनपुट- मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें- मेले में प्रेमिका से कर रहा था प्यार, ग्रामीणों ने पहले पीटा फिर करा दी शादी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!