बिहार के जहानाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां सौतेले पिता ने 10 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी पिता की जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना हुलासंगज थाना क्षेत्र के कोसियावां गांव की है. घायल आरोपी पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि राकेश कुमार अपनी बहन के साथ नानी के घर कोसियावां गांव में रहता था. उसकी मां ने तीन शादियां की हैं. फिलहाल वह दूसरे पति के साथ रह रही है. भाई और बहन की देखभाल नानी ही करती है. एक सप्ताह पहले सौतेला बाप हनुमान चौहान निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से कोसियावां गांव आया. उसने कहा कि अब यहां रहकर बच्चों की देखभाल करेगा.
गुरुवार को बच्चों की नानी एक रिश्तेदार के घर गई थी. इस बीच हनुमान चौहान ने शुक्रवार सुबह घर में सो रहे राकेश कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि हनुमान चौहान का इरादा सौतेली बेटी को भी मारने का था लेकिन वह दरवाजा खोलकर भाग निकली.
घटना को अंजाम देने के बाद हनुमान चौहान फरार हो गया लेकिन इस घटना की खबर तेजी से इलाके में फैल गई. नालंदा जिले की सीमा में भागने के दौरान ग्रामीणों ने हनुमान चौहान को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया.
इस मामले में हुलासगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों की पिटाई के कारण फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजन को सौंप दिया गया है.
रिपोर्ट: मुकेश कुमार, जहानाबाद
ये भी पढ़ें- बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!