trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02818612
Home >>BH jehanabad

तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, आज भी विधायकों का नेतृत्व उन्हीं के जिम्मे: अखिलेश प्रसाद सिंह

जहानाबाद दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और कुछ ही दिनों में सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Advertisement
अखिलेश प्रसाद सिंह
अखिलेश प्रसाद सिंह
Saurabh Jha|Updated: Jun 27, 2025, 07:11 PM IST
Share

बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह शुक्रवार को जहानाबाद पहुंचे. वहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे. तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन भी हैं. विधानसभा में आज भी महागठबंधन के विधायकों का नेतृत्व तेजस्वी यादव ही करते हैं. 

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सीटों को लेकर स्थिति कुछ ही दिनों में स्पष्ट हो जाएगी. महागठबंधन के नेताओं के साथ कई दौर का वार्ता हो चुकी है. महागठबंधन विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव का मुख्यमंत्री बनना तय है. फिलहाल जो मुख्यमंत्री हैं, उनकी हालत ठीक नहीं है और वे अचेतावस्था में हैं. बिहार की जनता उनको नकार चुकी है और इस बार नीतीश कुमार को बिहार की जनता गद्दी से हटाने का मन भी बन चुकी है. 

एक सवाल के जवाब में अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, महाराष्ट्र एवं हरियाणा में हमको बहुमत नहीं मिला लेकिन जिस तरह से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनी है, बिहार में भी महागठबंधन की सरकार बननी तय है. 

इससे पहले डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह जहानाबाद कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. फिलहाल गोपाल शर्मा बीमारी से ग्रसित हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की नसीहत दी है. इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, रूद्रेश शर्मा, कन्हैया जी आदि मौजूद रहे.

रिपोर्ट: मुकेश कुमार, जहानाबाद

ये भी पढ़ें- Sasaram News: मोहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा, करंट लगने से 8 लड़के झुलसे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}