trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02795811
Home >>BH jehanabad

Jehanabad News: रास्ता का विवाद बन गया जातीय तनाव, दो पक्षों में मारपीट

Jehanabad Latest News: रास्ते के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, एक पक्ष का आरोप है कि बीजेपी के एक नेता विवाद को भड़का रहे हैं.

Advertisement
जहानाबाद में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट
जहानाबाद में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट
Shailendra |Updated: Jun 11, 2025, 11:52 AM IST
Share

Jehanabad News: जहानाबाद में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट हो गई. मारपीट की घटना ने अब जातीय तनाव का रूप ले लिया है. घटना भेलावर थाना क्षेत्र के नेरथुआ-मठ गांव की है. इस मामले को लेकर एक पक्ष के लोग एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाया. वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से भेलावर थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की गई. इस मामले को लेकर दोनों ओर से जातीय गोलबंदी की बात कही जा रही है. दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि बीजेपी के एक नेता हालात को भड़काने की कोशिश कर रहे है. जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण होता जा रहा है. 

इस घटना लेकर एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर फरियाद लगाते हुए कहा कि एक जाति विशेष के लोग अपना दबंगई दिखाते हुए हम लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. उनका कहना था कि हम लोग अपने जमीन में घर बनाए हुए हैं. जिसे दूसरे पक्ष के लोग रास्ता बताते हुए जबरदस्ती करने पर तुला हुआ है. हालांकि, इस फरियाद पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह की तरफ से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर जाकर मामले को जांच करने का निर्देश दिया गया. 

दूसरे पक्ष से भी दर्जनों ग्रामीण एक साथ भेलावर थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाया. दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि जिस जगह घर बनाया गया है, वहां काफी पहले से मुख्यमंत्री सड़क योजना से सड़क बनाई गई है, जो आम रास्ता है और सिंचाई करने को लेकर एक पुलिया है. जिसे घर बनाकर पुलिया को बंद और रास्ते को अवरोध कर दिया गया. जिससे आने-जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया है. उनके की तरफ से भेलावर थाने में एक आवेदन भी दिया गया है. जिसमें महिला के साथ मारपीट और चार लाख रुपए की चोरी का भी आरोप लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें:'लागल-लागल झुलनिया में धक्का...', इस गाने के बिना लालू की कोई रैली पूरी नहीं होती

वहीं, पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच का आदेश दे चुके हैं. फिलहाल, पुलिस इस पूरे विवाद की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए समाधन निकालने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट: मुकेश 

यह भी पढ़ें:Lalu Yadav Birthday: चरवाहा विद्यालय बनाकर कैसे हंसी का पात्र बन गए थे लालू यादव!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}