trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02874980
Home >>BH jehanabad

Jehanabad News: पानी मे डूबकर दो सगी बहन की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

Jehanabad Latest News: जहानाबाद जिले में गहरे पानी में डूबकर दो सगी बहन की मौत हो गई. यह घटना पैर फिसलने से हुआ. मामला पाली थाना क्षेत्र के नगमा गांव का है.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Aug 10, 2025, 05:06 PM IST
Share

Jehanabad News: बिहार में बाढ़ हाहाकर मचा रहा है. बाढ़ से राज्य के कई हिस्सों में पानी-पानी ही नजर आ रहा है. इस बीच जहानाबाद जिले में दो सगी बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये दोनों बहनों का पैर फिसल गया और पानी में गिर गईं और डूब गई, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

दरअसल, जहानाबाद में जहां पानी में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि, दो अन्य लड़कियों को स्थानीय ग्रामीण ने समय रहते किसी तरह बचा लिया गया. घटना पाली थाना क्षेत्र के नगमा गांव की है. मृतक लड़कीं की पहचान रुदल बिंद की 13 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी और 11 वर्षीय संजू कुमारी के रूप में की गई है जो दोनो सहोदर बहन थी. 

बताया जाता है कि गांव की चार लड़कियां पास के नहर के समीप शौच करने गयी थी. इसी दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गई. उसे डूबता देख उसकी छोटी बहन संजू कुमारी ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह खुद भी डूबने लगी. इसी बीच दोनों को बचाने के प्रयास में दो अन्य लड़कियां भी पानी में कूद गईं. जिससे चारों की जान खतरे में पड़ गई. तभी रास्ते से गुजर रहे एक स्थानीय ग्रामीण की नजर पानी में डूब रही लड़कियों पर पड़ी, उसने बिना देर किए तुरंत पानी में कूदकर दो लड़कियों की जान बचा ली. 

वहीं, जब तक मदद पहुंचती, अंजू और संजू पानी की गहराई में समा चुकी थीं. बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों के शव बाहर निकाले गए. इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

यह भी पढ़ें: संभल कर रहिए पटना, दरभंगा, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर के लोग!

इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है. 

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: जब बगहा का रेफरल अस्पताल खुद पड़ा बीमार, फिर कैसे होगा मरीजों का इलाज!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}