Jehanabad Accident: बिहार के जहानाबाद में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से किसान थे और सामाज के एक सक्रिय व्यक्ति थे. यही वजह है कि लोग इन्हें विधायक कह कर भी बुलाते थे. ऐसे में इस तरह दुर्घटना में हुई उनकी मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है. कहा जा रहा है कि 70 वर्षीय मृतक किसान रामाश्रय यादव उर्फ विधायक सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान वहां से पार कर रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेत में आने से वृद्ध किसान की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीण सड़क पर उतर गए और एनएच को जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: Begusarai: गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, 50 घर जलकर राख, 200 लोग बेघर
बता दें कि घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जहानाबाद-नालंदा सड़क मार्ग एनएच-33 को जाम कर दिया. घटना काको थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव के पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामाश्रय यादव उर्फ विधायक के रूप में की गई है. जो पेशे से किसान थे. घटना के संबंध के बताया जाता है कि मृतक किसान सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे. इसी वह दौरान तेज रफ्तार में गुजर रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अनियंत्रित बाइक सवार ने घटना को अंजाम दिया है. बाइक को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में ऑफ कैमरा पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने एक बाइक को जब्त कर पुलिस के हवाले किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!