trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02810879
Home >>BH jehanabad

जहानाबाद में योग के साथ मतदाता जागरूकता अभियान, डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया मतदान का महत्व

जहानाबाद में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन ने खेल भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें डीएम अलंकृता पांडेय समेत कई अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग कराया गया और 2025 विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

Advertisement
योगाभ्यास के साथ मतदान जागरूकता
योगाभ्यास के साथ मतदान जागरूकता
Saurabh Jha|Updated: Jun 21, 2025, 07:54 PM IST
Share

जहानाबाद में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से खेल भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय, प्रशासनिक अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, उद्धति पद्मासन, बकासन जैसे कई महत्वपूर्ण योग आसनों का अभ्यास कराया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि आज के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है.

डीएम अलंकृता पांडेय ने इस मौके पर 2025 विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि इस बार योग दिवस के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें.

डीएम ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि लोकतंत्र मजबूत बने. उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, वे बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अलंकृता पांडेय ने इस आयोजन को लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल स्वस्थ जीवन बल्कि बेहतर लोकतंत्र में हिस्सेदारी भी सुनिश्चित हो सकेगी.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- Good News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने लिए दो बड़े फैसले

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}