Jehanabad Crime: बिहार में भले ही सुशासन की सरकार है, लेकिन अपराधियों और असामाजिक तत्वों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला जहानाबाद का है, जहां एक युवक देसी कट्टा लहराते और दो युवक का शराब पीते रील बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बैकग्राउंड में एक लोकप्रिय अपराध आधारित गाना- 'मासूम सा चेहरा, हाथ में देशी कट्टा, बैकग्राउंड में हम हैं रंगदार' बज रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो काको थाना क्षेत्र के मनियावां गांव का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'शराब मत पियो...', इतना सुनते ही तमतमा गया नशेड़ी, होमगार्ड जवान को पीट डाला
हालांकि, ज़ी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन वीडियो में जिस तरह युवक खुलेआम हथियार लहरा रहा है, वह निश्चित रूप से कानून-व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करता है. सूत्रों के अनुसार वायरल वीडियो में युवक ने खुद को फिल्मी स्टाइल में हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. यह घटना इस बात का संकेत है कि अब युवाओं में पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है. हालांकि, इस मामले पर पुलिस अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया?
बहरहाल यह मामला सिर्फ एक रील बनाने का नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की गंभीर चूक का संकेत है. सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाना एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी. ऐसे मामलों में कड़ी सजा न दी जाए तो आने वाले समय में यह चलन और खतरनाक रूप ले सकता है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!