trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02487499
Home >>BH kaimur

Bihar ByPoll: 4 विधानसभा सीट के लिए PK की पार्टी ने उतारे 20 स्टार प्रचारक, देखें लिस्ट

Bihar By Election 2024: जनसुराज पार्टी ने बिहार में होने वाले 4 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 20 नेताओं का नाम शामिल हैं. सबसे लास्ट में प्रशांत किशोर का नाम शामिल किया गया है.

Advertisement
प्रशांत किशोर (File Photo)
प्रशांत किशोर (File Photo)
Shailendra |Updated: Oct 25, 2024, 09:49 AM IST
Share

Bihar By Election: बिहार में होने वाले 4 विधानसभा उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई है. सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी बिसात बिछाने में लगे हैं. नेता रणनीति बनाने में जुट गए हैं. हर दल चाहता है कि उसके प्रत्याशी की जीत हो. वहीं, अब नई-नई बनी प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने भी इन चार विधानसभा उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. वह पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरे जा रही है. प्रशांत किशोर की पार्टी का यह पहला चुनाव होगा. इसे प्रशांत किशोर के लिए पहली चुनावी परीक्षा माना जा रहा है. इस बीच जनसुराज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सबसे लास्ट में प्रशांत किशोर का नाम बहै.

प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जनसुराज पार्टी ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें समाज के हर वर्ग के नेताओं को रखा गया है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नंबर एक पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार भारती का नाम है. दूसरे नंबर पर श्रीकृष्ण सिंह (SK Singh) का नाम है. वहीं, सबसे अंत में प्रशांत किशोर का नाम है.

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि श्रीकृष्ण सिंह को तरारी विधानसभा से जनसुराज ने प्रत्याशी बनाया था. हालांकि, वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने की वजह से उन्हें हटना पड़ा और जन सुराज पार्टी को तरारी विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बदलना पड़ा.

​यह भी पढ़ें:JMM के लिए साख का सवाल बनी जामा विधनसाभा सीट, BJP से है तगड़ा चुनावी मुकाबला

स्टार प्रचारकों में कई बड़े नाम शामिल

जनसुराज पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव का भी नाम हैं. इसके अलावा, दुर्गा प्रसाद सिंह, एजाज अली, यदुवंश गिरी, मुनाजिर हसन, केसी सिन्हा, बसंत चौधरी, विनीता विजय, संतोष महतो, आनंद मिश्रा, रामबली चंद्रवंशी, वसीम नय्यर अंसारी, सकल देव साहनी, आजम हुसैन अनुराधा यादव, सुनील कुमार सिंह उर्फ छैला बिहारी और अनवर जन सुराज पार्टी के स्टार प्रचार हैं.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका, विधायक उमाशंकर अकेला सपा में शामिल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}