trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02801386
Home >>BH kaimur

Kaimur Crime: कैमूर में महिला सब-इंस्पेक्टर को मारी गोली, अगर लालू के शासन में जंगलराज था तो यह क्या?

Kaimur Crime News: घायल महिला सब-इंस्पेक्टर सरिता कुमारी अपने पति के साथ ड्यूटी ज्वाइन करने मधेपुरा जा रही थी. कुदरा रेलवे स्टेशन के पास बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से गोली मारी दी.

Advertisement
घायल को अस्पताल ले जाते परिजन
घायल को अस्पताल ले जाते परिजन
K Raj Mishra|Updated: Jun 15, 2025, 10:18 AM IST
Share

Kaimur Crime News: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. अपराधी अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. एनडीए के नेता हमेशा लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज बताते हैं, लेकिन यह सबकुछ उनकी ही सरकार में हो रहा है. ताजा मामला कैमूर जिले से सामने आया है. यहां कुदरा शहर के बजरंग पैलेस के पास अंडर पास में बेखौफ बुलेट सवार दो अपराधियों ने पुलिस कर्मी को गोली मारी दी, जिससे महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. घायल पुलिस कर्मी को सीएचसी कुदरा में प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बनारस हायर सेंटर रेफर किया गया.

परिजनों ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी पर मधेपुरा जाने के लिए कुदरा से ट्रेन पकड़ने अपने पति के साथ बाईक से रेलवे स्टेशन रविवार (15 जून) की अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे जा रही थी. तभी बुलेट पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से गोली मारी दी, जिससे घायल हो गई. सरिता कुमारी महिला पुलिसकर्मी कुदरा अपने किराये के मकान में रहती थी जो भीतरी बांध करमचट थाना के रहने वाली थी. परिजनों ने बताया कि अपने ड्यूटी पर मधेपुरा जा रही थी. वहीं पुलिस में ड्यूटी करती थी. कुदरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी, तभी अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- Kaimur: हरियाणा के दूल्हे की बिहार में दुल्हन किडनैप, पूरा मामला सुनकर उड़ गए होश

भभुआ सदर अस्पताल के डॉक्टर शाहिल राज ने बताया कि एक महिला पुलिसकर्मी आई थी, जिसको पीठ में गोली लगी थी. गोली अभी भी फंसा हुई है. एक्सरे रिपोर्ट भी आया है. मामला गम्भीर है. उसे बनारस रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे जांच हो रही है. घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चला है.

रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}