MLA Sangeeta Kumari: कैमूर में मोहनिया की विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि चुनाव नजदीक है. उत्तर प्रदेश के नेता की राजनीति उत्तर प्रदेश में चल नहीं रही है तो बिहार में आते हैं और चुनाव के समय में दलितों को प्रलोभन देते हैं. जब चुनाव जीत जाते है तो 5 साल सुध लेने नहीं आते हैं. उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम घूम रहे हैं. उन्होंने मोहनिया विधायक पर टिप्पणी की. इस पर विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि खबरदार अगर आप कैमूर के दलितों को गुमराह करने का मंशा किया.
उन्होंने कहा कि मैं दलित समाज की महिला हूं उस पर आप बोलने की यह भाषा दिखाते हैं तो क्या आप दलितों का उत्थान करेंगे? कैमूर के दलित सब जानते हैं. चुनाव के समय आप आए हैं सेटिंग करेंगे और दलितों को गुमराह करेंगे. यहां पर उनका चलने वाला नहीं है.
विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि रामजी गौतम को याद रखना चाहिए की बाबा साहब को भारत रत्न किसने दिया. संसद में बाबा साहब की मूर्ति किसने लगवाई. उनको यह भी याद होना चाहिए कि बहन मायावती किसके समर्थन से मुख्यमंत्री बनी और जिस गेस्ट हाउस कांड की बात करते हैं. अगर उस समय ब्रह्म दत्त तिवारी नहीं होते तो बहन मायावती सुरक्षित नहीं होती.
यह भी पढ़ें:शादी की खुशियां मातम में बदली, गया में युवक की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
मोहनिया विधायक ने कहा कि वह भी मानती है इस बात को. हमारे प्रधानमंत्री ने जो पंच तीर्थ के माध्यम से बाबा साहब को सम्मान दिया है उसको सेल्यूट करना चाहिए. उस समय के तत्कालीन सरकार की तरफ से बाबा साहब को दो गज जमीन नहीं दी गई. जब उनकी पत्नी अस्थियां विमान से पुणे ले गई तो उनसे उनका खर्च भी मांगा गया. बिहार के धरती पर उत्तर प्रदेश की राजनीति नहीं चलेगी.
रिपोर्ट: नरेंद्र जायसवाल
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर का कुख्यात शराब माफिया 'बबुआ डॉन' गिरफ्तार, स्मैक और हथियार बरामद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!