trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02648994
Home >>BH kaimur

सासाराम की बेटी स्नेहा कुशवाहा की हत्या पर गुस्सा, कैमूर में निकला कैंडल मार्च

Sneha Kushwaha Case: कैमूर में सासाराम की बेटी स्नेहा कुशवाहा की हत्या को लेकर सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

Advertisement
protest over murder of Sasaram daughter Sneha Kushwaha candle march in Kaimur
protest over murder of Sasaram daughter Sneha Kushwaha candle march in Kaimur
Saurabh Jha|Updated: Feb 16, 2025, 11:38 PM IST
Share

कैमूर जिले में सैकड़ों लोगों ने हाथों में कैंडल लेकर शहर में एकजुट होकर मार्च निकाला. उन्होंने सासाराम की बेटी स्नेहा कुशवाहा की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार को बेटियों की सुरक्षा को लेकर और सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.  

बनारस में पढ़ाई करने गई बेटी बनी दरिंदगी का शिकार
जानकारी के अनुसार, सासाराम की रहने वाली स्नेहा कुशवाहा नीट की तैयारी के लिए बनारस गई थी. लेकिन, वहां उसके साथ जो घटना घटी, उसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया. बताया जा रहा है कि स्नेहा के साथ उसके मकान मालिक और आसपास के कुछ लोगों ने मिलकर बलात्कार किया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस हृदयविदारक घटना ने सासाराम से लेकर बनारस तक लोगों को गुस्से और दुख से भर दिया है.  

राजद नेता ने की फांसी की मांग
कैंडल मार्च में शामिल राजद नेता भोला यादव ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "स्नेहा कुशवाहा पढ़ाई के लिए बनारस गई थी, लेकिन दरिंदों ने उसकी जिंदगी छीन ली. यह बर्दाश्त से बाहर है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हैं कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए और स्नेहा के परिवार को न्याय मिले." 

बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार से अपील
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने सरकार से अपील की कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाए जाएं और मौजूदा कानूनों को कड़ाई से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं में आरोपियों को जल्द और कठोर सजा दी जाएगी, तो समाज में बेटियों के प्रति होने वाले अपराधों में कमी आएगी.  

सोशल मीडिया पर गुस्सा और न्याय की मांग
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी गुस्सा देखा जा रहा है. लोग न्याय की मांग करते हुए दोषियों को फांसी देने की बात कह रहे हैं. इस बीच, स्नेहा के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव, सीएम नीतीश ने की कई दूरदर्शी पहल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}