कैमूर जिले के भभुआ शहर में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पहुंचे. निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वक्फ संशोधन कानून के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि इस कानून का मकसद गरीब मुसलमानों को उनके हक का लाभ दिलाना है.
राजेंद्र सिंह ने कहा कि वक्फ संपत्ति से जितनी आय होनी चाहिए थी, वह गरीब मुसलमानों तक नहीं पहुंच रही थी. मदरसों के विकास और बच्चों के पठन-पाठन में भी इससे बाधा उत्पन्न हो रही थी. कुछ ऊंची जाति के प्रभावशाली लोग वक्फ की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे थे. सरकार ने वक्फ संशोधन कानून लाकर इस अन्याय को खत्म करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि चर्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार वक्फ बोर्ड की लाखों एकड़ जमीन से हर साल करीब 12,000 करोड़ रुपये की आय होनी चाहिए थी, लेकिन वास्तविक आय नाममात्र की थी. इस कारण हजारों गरीब मुसलमान बच्चों और वृद्धजनों को उचित सुविधा नहीं मिल पा रही थी.
राजेंद्र सिंह ने बताया कि 'वक्फ' एक अरबी शब्द है जिसका मतलब दान या परोपकार होता है. वक्फ संपत्ति गरीबों और समाज के उत्थान के लिए होती है. लेकिन दुर्भाग्यवश इसका लाभ कुछ खास लोगों तक सीमित रह गया था. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने वक्फ संशोधन कानून लाकर व्यवस्था में सुधार किया है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा कर बड़े-बड़े मॉल और होटल बना लिए गए थे. अब सरकार इन संपत्तियों की देखरेख सुनिश्चित कर रही है ताकि असली हकदारों को उनका अधिकार मिल सके. वक्फ संपत्ति का सही उपयोग गरीब मुसलमानों के विकास में सहायक बनेगा.
ये भी पढ़ें- 'पहले कानून बनाकर जेल भेजते हैं फिर...' तेजस्वी के ताड़ी वाले बयान पर सम्राट का वार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!