trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02750922
Home >>BH katihar

भारत-पाक तनाव के बीच कटिहार में अलर्ट, प्रशासन की अपील- अफवाहों से बचें, सतर्क रहें

भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र बिहार के कटिहार जिले में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Advertisement
भारत-पाक तनाव के बीच कटिहार में अलर्ट
भारत-पाक तनाव के बीच कटिहार में अलर्ट
Saurabh Jha|Updated: May 09, 2025, 11:14 PM IST
Share

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बिहार के कटिहार जिले में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने संयुक्त प्रेस वार्ता में आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के कोई भी पोस्ट साझा न करें.

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर झूठी खबरें या अफवाहें फैलाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि देश की सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही, आम लोगों से कहा गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दें.

जिलाधिकारी मीणा ने बताया कि जिले में किसी भी शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में ड्रोन का उपयोग करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि मौजूदा संवेदनशील स्थिति को देखते हुए ड्रोन उड़ाने से बचना ही बेहतर होगा, क्योंकि यह सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है.

प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे शांति और संयम बनाए रखें. जिले में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है, और सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर मुस्तैद हैं. इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

जिला प्रशासन की यह पहल इस बात की ओर इशारा करती है कि अफवाहें और लापरवाही भरे सोशल मीडिया पोस्ट किसी भी समय देश की सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द को खतरे में डाल सकते हैं. इसलिए वर्तमान हालात को देखते हुए सतर्कता, सजगता और जिम्मेदारी बेहद आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- क्या युद्ध में उतरेंगे MS Dhoni? टेरिटोरियल आर्मी पर रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}