trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02725895
Home >>BH katihar

पूर्व सांसद आनंद मोहन का बड़ा बयान, CM की कोई वैकेंसी नहीं, जनता तय करेगी अगला मुख्यमंत्री

Bihar Politics: पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कटिहार में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव की तैयारियों के दौरान मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया.

Advertisement
आनंद मोहन
आनंद मोहन
Nishant Bharti|Updated: Apr 21, 2025, 10:17 PM IST
Share

कटिहार: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत में गरमाहट तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कटिहार में एक बड़ा बयान दिया है. वे 23 अप्रैल को पूर्णिया में आयोजित होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर कटिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गामी टोला में स्थानीय लोगों के साथ बैठक की और मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

आनंद मोहन ने कहा कि अगर संसद में किसी सांसद की सदस्यता सिर्फ आलोचना पर निलंबित की जा सकती है, तो फिर जब किसी महापुरुष का अपमान होता है, तो बर्खास्तगी क्यों नहीं होती? और अगर नहीं होती है, तो उसके पीछे कौन चुप है? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सभापति (स्पीकर) दोषी नहीं माने जाएंगे? “लोग गालियां देकर चले जाते हैं और कोई कार्रवाई नहीं होती,” उन्होंने नाराजगी जताई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार ने उस बिहार को संभाला, जहां कभी न कानून था, न सड़कें थीं, और न बिजली की रौशनी. उस अंधकार से बिहार निकला है और अब वापस उस दौर में नहीं जाना चाहता.”विपक्ष पर तंज कसते हुए आनंद मोहन ने कहा, “क्या मुख्यमंत्री की कोई वैकेंसी निकली है? जिसका नाम घोषित कर दिया जाए?” उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा, “आइए ना मर्दा मर्दी... आइए. जनता जिसको मुकुट पहनाएगी, वही अगला मुख्यमंत्री होगा.”

ये भी पढ़ें- मौसेरे भाई ने नाबालिग के साथ पहले किया दुष्कर्म फिर कर दी हत्या, गिरफ्तार

पूर्व सांसद का यह बयान न केवल विपक्ष पर तीखा प्रहार माना जा रहा है, बल्कि यह भी साफ करता है कि आगामी चुनावों में बिहार की राजनीति और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है. बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के बहाने कटिहार में दी गई इस सियासी प्रतिक्रिया ने सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है.

इनपुट- रंजन कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}