trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02862967
Home >>BH katihar

बीजेपी में भगदड़? 70 महिला कार्यकर्ताओं ने पाला बदला, जनसुराज में शामिल

Jan Suraaj Party: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने बिहार में बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है. कटिहार में एक जनसभा के दौरान बीजेपी की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जन सुराज का दामन थाम लिया. 

Advertisement
बीजेपी को बहुत बड़ा झटका, 70 महिला कार्यकर्ता जनसुराज में शामिल
बीजेपी को बहुत बड़ा झटका, 70 महिला कार्यकर्ता जनसुराज में शामिल
Shailendra |Updated: Aug 01, 2025, 06:04 AM IST
Share

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कटिहार में बहुत बड़ा झटका लगा है. बीजेपी की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की सदस्यता ग्रहण कर लिया है. जन सुराज प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के अपनी पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहती है. शिक्षा, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याएं जनसुराज के मुख्य एजेंडे में हैं.

दरअसल, जनसुराज पार्टी की बिहार बदलाव यात्रा के तहत कटिहार के हसनगंज प्रखंड के कालसर पंचायत में जनसभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती मौजूद रहे थे. इस सभा के दौरान बीजेपी की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की. इनमें 12 महिलाओं को संगठन में पद भी दिया गया है.

इस मौके पर नीलम कुमारी, जो बीजेपी में जिला मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में सम्मान न मिलने के कारण जनसुराज का दामन थामा है. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मंसूर आलम और कोर कमिटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: क्या अखिलेश यादव की पार्टी का दामन थामेंगे तेज प्रताप? सपा कार्यालय में हुआ WELCOME

बता दें कि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज बिहार में लगातार जनसंपर्क कर रही है. पार्टी के नेता कहते हैं कि वह सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन चाहते हैं. वहीं, प्रशांत किशोर बिहार के लोगों के बीच जा रहे हैं. वह अपनी बात रख रहे हैं. प्रशांत किशोर ने पहले ही ऐलान किया है कि उनकी पार्टी जन सुराज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 243 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

यह भी पढ़ें: शाहपुर में तिवारी परिवार का दबदबा! तीसरी पीढ़ी कर रही प्रतिनिधित्व, जानें सबकुछ

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}