कटिहार: कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के सिसिया पूरब टोला में 6 मार्च 2025 को एक नाबालिग लड़की का शव मक्के के खेत से बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा था. मृतिका की मां ने स्थानीय आजमनगर थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया, जो लगातार मामले की जांच में जुटी रही. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह छापेमारी की. जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बारसोई रेलवे स्टेशन के आसपास छिपा हुआ है और वहां से फरार होने की फिराक में है.
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी गुलाम हुसैन उर्फ नैय्यर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह मृतिका का मौसेरा भाई है. घटना के दिन वह मक्के के खेत में पानी पटाने गया था, जबकि मृतिका घास काटने के लिए खेत में आई थी. उसी दौरान गुलाम हुसैन ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया था. परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया.
ये भी पढ़ें- शादी की खुशियां मातम में बदली, गया में युवक की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
हालांकि, पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के चलते आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोप पत्र दायर कर न्यायालय में पेश किया जाएगा ताकि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिल सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
इनपुट- रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!