Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में स्थित आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के देवगांव पंचायत का कोल्हन गांव बिहार और बंगाल की सीमा पर है. जहां बिहार से बंगाल में बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. इस बाबत लगातार लो वोल्टेज को देखते हुए ग्रामीणों ने बिहार से बंगाल में बिजली आपूर्ति को बंद करने को लेकर एकत्रित हो गए. कई लोगों की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई, लेकिन इसी बीच कोल्हन गांव के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई राउंड गोलियां चलाई गईं. गोलियों की तड़तड़ाहट से सैकड़ों लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आजमनगर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही आजमनगर पुलिस के एक एसआई पुलेंदर कुमार पासवान एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते दिखे. साथ ही मौके से दो खोखा भी बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: एक्शन में बिहार पुलिस! 48 घंटे में पटना समेत कई जिलों में धड़ाधड़ 5 एनकाउंटर
ग्रामीणों ने बताया कि बिहार से बंगाल के सीमावर्ती गांवों को कनीय अभियंता के निर्देश पर विभागीय कर्मी द्वारा बिजली आपूर्ति की जा रही थी. वहां के लोग इस बिजली का उपयोग घरेलू कार्यों के साथ-साथ खेती में सिंचाई हेतु पंप सेट और कृषि उपकरणों में कर रहे थे. इसका सीधा असर कोल्हन गांव के बिजली वोल्टेज पर पड़ रहा था. लगातार लो वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, पर समाधान नहीं हुआ. अंततः गुरुवार देर रात ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें तनाव फैल गया और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोलियां चलाई गईं.
गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. 26 जुलाई 2023 को भी बारसोई में बिजली आपूर्ति को लेकर विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक, तब गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी. इसके बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना लगातार बढ़ती जा रही है.
इनपुट- रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!