trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02628913
Home >>BH katihar

Katihar News: प्रधानमंत्री आवास योजना में घपलेबाजी, सरकारी कर्मचारियों को मिला लाभ, अधिकारियों की मिलीभगत का खेल

Katihar News: बिहार के कटिहार से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां नगर निगम के अधिकारी व कर्मियों की मिली भगत से इस योजना को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जो गरीबों के लिए बनी है, उसमें बड़ा घोटाला सामने आया है.

Advertisement
Katihar News: प्रधानमंत्री आवास योजना में घपलेबाजी, सरकारी कर्मचारियों को मिला लाभ, अधिकारियों की मिलीभगत का खेल
Shubham Raj|Updated: Feb 03, 2025, 07:02 AM IST
Share

Katihar News: बिहार के कटिहार से प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां नगर निगम के अधिकारी व कर्मियों की मिली भगत से इस योजना को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जो गरीबों के लिए बनी है, उसमें बड़ा घोटाला सामने आया है. नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारियों को दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस योजना का लाभ एक आंगनबाड़ी सेविका और सरकारी शिक्षक को दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Jehanabad News: 'पहले रेप फिर हत्या', 2 दिनों से लापता महिला का मिला शव

जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले की जूली देवी, जो आंगनबाड़ी सेविका हैं और उनके पति राजेश कुमार मालाकार जो एक सरकारी शिक्षक हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दे दिया गया है. जबकि गरीब परिवार के लोग जिसे इस योजना का लाभ मिलना चाहिए, वो इस योजना से वंचित रह गए. राजेश कुमार और जूली देवी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के करीबी माने जाते हैं. इसी का फायदा उठाकर उन्होंने यह लाभ हासिल किया है. ऐसे में इस मामले ने नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल ये कि क्या यह किसी बड़े घोटाले का हिस्सा है? गरीब परिवार के लोग अपने हक की लड़ाई के लिए अब जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Good News: सुल्तानगंज-देवघर पथ को फोर लेन बनाने की घोषणा, गंगा जल से सिंचाई की योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांझी योजनाओं में एक है. इस योजना का लाभ उन्हें दिया जाता है. जो घर बनाने में सक्षक नहीं हो, यानी जो गरीब हो. लेकिन बिहार के कटिहार के जो मामला सामने आया है, वो वाकई हैरान करने वाला है. यही वजह है कि लोग इसके खिलाफ अब आवाज उठा रहे हैं कि आखिर एक सरकारी शिक्षक और आंगनबाड़ी सेविका को प्रधानमंत्री आवास का लाभ कैसे मिल सकता है, जबकि वे इसके योग्य ही नहीं है.

यह भी पढ़ें: सीएम हेमंत ने कोल्हान प्रमंडल को दिया 412 करोड़ की सौगात, नियुक्ति पत्र भी बांटे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}