Katihar News: बिहार के कटिहार जिले से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पति ने पत्नी को खेत में बुलाकर गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया है. दरअसल, 4 साल पहले दोनों ने मंदिर में चोरी-छिपे प्रेम विवाह किया था. फिर पति ने पत्नी को अपनाने से इनकार कर दिया. जब यह मामला न्यायालय तक पहुंचा, तो 2023 में कोर्ट ने पति को पत्नी को मायके से विदा कराकर घर लाने का आदेश दिया. युवक विवाहिता को घर लाया, लेकिन कुछ दिन बाद फिर मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद महिला ने पोठिया थाने में पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया. बुधवार को इसी का बदला लेने के लिए पति ने पत्नी को खेत में बुलाया और बेरहमी से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. मृतिका की पहचान मलहरिया पंचायत के बखरी गांव निवासी काजल कुमारी, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें: हैवानियत की हदें पार! चाचा ने नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, फिर हुआ फरार
आरोपी पति नीरज कुमार मंडल, खैरा पंचायत के वार्ड-7 का रहने वाला है. आरोपी ने पोठिया थाना के खैरा बहियार के पास मक्के की खेत में वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर मक्का के खेत से विवाहिता का शव बरामद किया गया है. शव काफी क्षत-विक्षत स्थिति में था. शव की स्थिति देख ग्रामीणों ने आशंका जताया कि आरोपी ने पहले पत्नी का गला रेता, फिर पेट चीर दिया, जिससे उसकी अतरी बाहर आ गई. मृतिका के शरीर पर कई चोटों के निशान थे. इससे जाहिर था कि हत्या से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पति ने पत्नी को फोन कर खेत बुलाया. वह 13 साल की बच्ची के साथ गई. पति ने पत्नी को वापस घर भेज दिया और शाम में 5:30 बजे अकेले आने को कहा. शाम में युवती अकेले खेत गई, लेकिन उसके जाने के आधे घंटे बाद युवती का मोबाइल बंद हो गया. परिजन फोन करके थक गए, उसके बाद युवती के परिजनों ने उसके पति नीरज कुमार को फोन किया, लेकिन उसका भी फोन बंद था. रात 12 बजे तक खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला. तब रात 1 बजे युवती की मां ने पोठिया थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए खैरा गांव पहुंची और पति से पूछताछ की.
जब पुलिस को युवक से संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पुलिस ने शक के तौर पर उसे हिरासत में लिया और फिर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया. उसकी निशानदेही पर गुरुवार शाम 5 बजे खेत से युवती काजल का शव बरामद हुआ. परिजनों ने बताया कि मंदिर में शादी के बाद युवक ने पत्नी को अपनाने से इनकार कर दिया. लड़की ने कोर्ट में केस किया. 2021 में गांव के सरपंच ने दोनों के बीच समझौता कराया. इकरारनामा भी बना, लेकिन कुछ दिन बाद फिर वो अलग हो गए. मामला दोबारा कोर्ट पहुंचा. साल 2023 में कोर्ट के आदेश पर युवक ने पत्नी को घर लाया. कुछ दिन ठीक-ठाक रहे, लेकिन 2024 में फिर युवक ने पत्नी के साथ मारपीट कर मायके भेज दिया. इस घटना को लेकर महिला ने पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: आंधी के साथ आएगी बारिश बिगड़ेगा मौसम, गिरेगा तापमान, इन जिलों में चेतावनी
खेत में क्षत-विक्षत स्थिति में शव देखते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जहां महिला का गला रेता हुआ था और पेट फटा हुआ था. पेट से आंत बाहर आ गई थी. इसके अलावा शरीर में कई जख्म के निशान थे. ग्रामीणों का आशंका हुई की युवती के साथ उसके पति ने पहले मारपीट की है, उसके बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस इससे संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है
इनपुट - रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!