Holi Special Train: कटिहार: त्यौहार का सीजन आते ही रेलवे स्टेशनों पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों की असुविधा और बढ़ती भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाकर त्यौहारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा कटिहार होकर गुजरने वाली या कटिहार से प्रारंभ होने वाली नियमित ट्रेनों की आवाजाही के अतिरिक्त ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है. साथ ही रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष कदम बढ़ाए गए हैं.
होली त्यौहार के सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट-
ये भी पढ़ें: Train Highjack:पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन, बिहार में इंजन की हुई थी 'चोरी'!
स्पेशल ट्रेन नारंगी-गोरखपुर जंक्शन-नारंगी
स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 नारंगी - गोरखपुर जंक्शन 13 मार्च, 20 मार्च और 27 मार्च को
स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 गोरखपुर जंक्शन - नारंगी 14 मार्च, 21 मार्च और 28 मार्च को
कटिहार-अमृतसर-कटिहार
स्पेशल ट्रेन संख्या 05734 कटिहार - अमृतसर 13 मार्च, 20 मार्च व 27 मार्च को
स्पेशल ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर - कटिहार 15 मार्च, 22 मार्च व 29 मार्च को
कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल-कामख्या
स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या - आनंद विहार टर्मिनल 14 मार्च, 21 मार्च और 28 मार्च को
स्पेशल ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल - कामाख्या 16 मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च को
स्पेशल ट्रेन जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल
स्पेशल ट्रेन संख्या 04009 जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल 12 और 19 मार्च को
स्पेशल ट्रेन संख्या 04010 आनंद विहार टर्मिनल - जोगबनी 17 मार्च को
स्पेशल ट्रेन जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल
स्पेशल ट्रेन संख्या 04027 जोगबनी - आनंद विहार टर्मिनल 15 और 22 मार्च को
स्पेशल ट्रेन संख्या 04028 आनंद विहार टर्मिनल - जोगबनी 13 और 20 मार्च को
स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल-कटिहार
स्पेशल ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल - कटिहार 15 मार्च, 22 मार्च और 29 मार्च को
स्पेशल ट्रेन संख्या 09190 कटिहार - मुंबई सेंट्रल, 18 मार्च , 25 मार्च और 01 अप्रैल को
स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी-फारबिसगंज
स्पेशल ट्रेन संख्या 09623 उदयपुर सिटी - फारबिसगंज 18 मार्च को
स्पेशल ट्रेन संख्या 09624 फारबिसगंज - उदयपुर सिटी 13 और 20 मार्च को
ये भी पढ़ें: गया में आकर्षण का केंद्र बना वेस्टेज टू आर्ट पार्क, पूरे राज्य में नहीं है ऐसा बगीचा
स्पेशल ट्रेन टाटा-कटिहार
स्पेशल ट्रेन संख्या 08181 टाटा - कटिहार 12 मार्च को
स्पेशल ट्रेन संख्या 08182 कटिहार - टाटा 13 मार्च को
वहीं, इनकी जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले यात्रा करने वाली ट्रेन की जांच, उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें. ताकि उन्हें यात्री करने के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो.
इनपुट - रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!