Katihar News: कटिहार जिला के आजमनगर थाना क्षेत्र के महलदार टोला में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई है. मृतका की पहचान राजेश मंडल की पत्नी सती देवी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार तबीयत खराब होने पर सती देवी को इलाज के लिए बाजार के झोलाछाप डॉक्टर हसन उर्फ कल्लू के पास ले जाया गया था. इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर में महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत
इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि हसन बिना किसी मेडिकल डिग्री और लाइसेंस के वर्षों से इलाज कर रहा था. परिजनों ने इसे लापरवाही नहीं, बल्कि हत्या करार देते हुए आजमनगर थाना में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें:'मेरा दोनों खराब हो गया था कुल्हा, अगर आयुष्मान भारत कार्ड ना तो...'
स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल
ग्रामीणों ने प्रशासन से फर्जी डॉक्टर को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने की भी अपील की गई है. साथ ही इस घटना ने इलाके की स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.
रिपोर्ट: रंजन कुमार
यह भी पढ़ें:'गपशप, कॉफी और भाभी', भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ये अंदाज सभी को देखना चाहिए!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!