Katihar Accident: बिहार के कटिहार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक डीसीएम ट्रक की टक्कर सामने खड़ी ट्रक के पीछे से हुई है. भिड़ंत इतना जबरदस्त था कि आगे के हिस्सा का पूरा भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. यह सड़क हादसा सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज चौक पर कटिहार-कोढ़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 81 ए पर घटित हुई है. घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शी की माने तो टक्कर इतना भीषण था कि लोग जब तक कुछ समझ पाए, तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. वहीं, घटना के बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचते ही काफी कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को गैस कटर से काटकर ट्रक के अगले हिस्से से निकाला गया. क्षतिग्रस्त हिस्सों को जेसीबी से उठाकर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: चिड़ियाघरों में सैर करनी हुई महंगी, टिकट के साथ बढ़ेगा मॉर्निंग वॉक पास का रेट
प्रत्यक्षदर्शी दिनेश प्रसाद की माने तो घटना का कारण बैरियर वसूली के दौरान खड़ी ट्रक के कारण हुआ है, जिससे गेड़ाबाड़ी से कटिहार की ओर आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. स्थानीय निवासी ने बताया कि घटनास्थल के ठीक सामने नगर निगम, कटिहार द्वारा पिछले 20 वर्षों से हृदयगंज चौक पर बैरियर वसूला जाता है.
ये भी पढ़ें: ये है पिछले 5 सालों के सफल अभ्यर्थियों का प्रतिशत, क्या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?
बैरियर वसूली के दौरान वाहन अचानक रोके जाने से वाहनों की कतार खड़ी हो जाती है, जो हादसे की वजह है. पिछले 20 वर्षों में इस तरह के दर्जनों हादसे इस जगह पर हो चुका है. स्थानीय लोग पिछले कई वर्षों से इस बैरियर को हृदयगंज चौक से दूर कटिहार नगर सीमा पर स्थानांतरित करने की मांग नगर प्रशासन से कर रहे हैं.
इनपुट - रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!