कटिहार के बृहत आश्रय गृह में संचालित बालिका गृह से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली है. ये दोनों किशोरियां किशनगंज जिले से ट्रैफिकिंग मामले में बरामद की गई थीं और बाद में कटिहार बाल सुधार गृह भेजी गई थीं. अब इनके अचानक लापता होने से प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
बाल सुधार गृह पहले भी रहा है विवादों में
गौरतलब है कि कटिहार का यह बाल सुधार गृह पहले भी विवादों में रहा है. इससे पहले भी यहां से कई बच्चे और किशोर भाग चुके हैं. हालांकि, तब सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की मदद से भागे हुए किशोरों को बरामद कर लिया गया था. लेकिन इस बार लापता हुई लड़कियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले को लेकर सहायक थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अभिजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इन लड़कियों का पता लगाने में जुटे हुए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बाल सुधार गृह से लगातार बच्चों के भागने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत नहीं किया गया तो आगे भी इस तरह की घटनाएं दोहराई जा सकती हैं. प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले में सख्त कदम उठाए और बालिका गृह में सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करे.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी के रामगढ़वा थाने को बना दिया गया 'नक्सल थाना', Zee News ने पूछा सवाल तो...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!