trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02619981
Home >>BH katihar

Crime News: 'पहले मारापीटा फिर गर्दन में पिस्तौल सटाकर...', जानें कटिहार में युवक को क्यों मारी गई गोली?

Katihar News: जख्मी युवक की पहचान ताजगंज फसिया निवासी प्रमोद कुमार मंडल के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, आपसी लेन-देन के कारण यह घटना घटित हुई है.

Advertisement
युवक को गोली मारी
युवक को गोली मारी
K Raj Mishra|Updated: Jan 28, 2025, 07:09 AM IST
Share

Katihar Crime News: बिहार के कटिहार जिले में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार (27 जनवरी) की रात को एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना सोमवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया गांव के पास की है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो एक युवक को तड़पते देखा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. जख्मी की हालत काफी गंभीर बताया जा रही है. घटना के बाद पुलिस के तमाम अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

पहली नजर में घटना का कारण आपसी लेन-देन बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि घटना की सूचना पर जख्मी व उसके परिजन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि ताजगंज फसिया निवासी प्रमोद कुमार मंडल मनिया जा रहा था. इसी बीच कुछ लोग उनके पास मनिया ईंट भट्टा के समीप पहुंचा और उससे बातचीत करने के क्रम में मारपीट करने लगा. इससे पहले कि प्रमोद समझ पाता कि आरोपी ने गोली चला दिया. गोली प्रमोद के गर्दन के समीप लगी. गोली लगने से युवक के जबड़े की हड्डी टूट गई है.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में युवक के मर्डर केस में बड़ा अपडेट, मृतक की पत्नी ने बताया यह सच

जख्मी का कहना है कि मोबाइल पर बड़ी चालाकी से मनोहर सिंह ने 01 लाख रुपये का ट्रांसफर कर लिया था. चार दिन पहले ही इसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना में भी किया था. साइबर थाना से एक लाख रुपये का गलत तरीके से ट्रांसफर करने की शिकायत करने के कारण ही मनोहर ने उसे गोली मार कर उस पर जानलेवा हमला किया है. पहली नजर में घटना का कारण आपसी लेन-देन बताया जा रहा है. डॉक्टर के अनुसार, गोली गर्दन को चीरते हुए पार निकल गई है. फिलहाल जख्मी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. जख्मी की सूचना पर मनोहर ने गोली मारी है. मनोहर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

रिपोर्ट- रंजन कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}