Katihar News: कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरज हत्याकांड में तीन नामजद अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. हत्या के बाद से फरार चल रहे इन अपराधियों पर लगातार पुलिस का दबाव बढ़ता जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में सरेंडर करना बेहतर समझा.
यह मामला 29 जून की रात का है जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धीरज कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी काजल कुमारी के बयान के आधार पर पुलिस ने 30 जून को थाना कांड संख्या 144/25 दर्ज किया. इसमें भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103 (1) / 61 (2) और 27 आर्म्स एक्ट के तहत कुल सात नामजद अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर सदर-1 के एएसपी सह एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया था. यह टीम लगातार विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही थी. इसी दबाव के कारण तीन आरोपी साकेत शुभम उर्फ तारे पासवान, अमन खान उर्फ अम्मार खान और सूरज पासवान ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में से एक आरोपी पूर्व में दिवंगत मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में भी आरोपित रह चुका है. प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी रंजिश, जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर विवाद और पूर्व की मारपीट को बताया गया है.
पुलिस का दावा है कि तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी से केस में अहम सुराग मिले हैं. बाकी के फरार अभियुक्तों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. छापामारी लगातार जारी है और केस को जल्द सुलझाने का दावा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: सीएम नीतीश कुमार से मिले दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!