Katihar Violence: बिहार के कटिहार जिले में रविवार (06 जुलाई) को मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद पूरे इलाके में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया है. यही नहीं सोशल मीडिया पर भी बैन लगा दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी के मुताबिक सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. जहां भी अतिरिक्त बल की जरूरत थी, वहां मुहैया कराया गया है. अरविंद कुमार ने कहा कि मुहर्रम के दौरान जिले में कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं. जैसे सूचना मिल रही है, स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच रहा है.
बता दें कि नया टोला इलाके में रविवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने प्राचीन महावीर मंदिर पर हमला कर दिया. उपद्रवियों ने इस दौरान रास्ते मे पड़ने वाले घरों और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं जुलूस के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने जब उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस पर भी हमला किया. जिसके कारण पुलिसकर्मियों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए और जगह-जगह टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के तीन जिलों में मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, पथराव-फायरिंग से दहशत, कई घायल
उधर कटिहार सदर के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर हमला करना असहनीय है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!