Katihar News: बिहार में कई सालों से शराबबंदी होने के बावजूद राज्य में अवैध शराब की तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं. ऐसा की एक और मामला बिहार के कटिहार से प्रकाश में आया है. जिले में महिलाओं द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने का एक हैरान कर देने वाला तरीका सामने आया है. जहां दो महिलाएं गर्भवती होने का नाटक कर साड़ी के ऊपर बुर्का पहनकर शराब की तस्करी कर रही थी. मद्य निषेध विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं के पास से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. यह कार्यवाही मनिया रेलवे स्टेशन पर हुई है. यहां पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन से सफर कर शराब ला रही दो महिलाओं को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद या ससुराल वालों की साजिश? घर में घुसकर अपराधियों ने शख्स को मारी गोली
दोनों महिलाओं ने शराब के टेट्रा पैकिंग को शरीर में टेप से लपेटकर छिपा रखा था. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान पिपराधारी टोला निवासी वीणा देवी और नंदिनी कुमारी के रूप में हुई है. दोनों महिलाएं साड़ी के ऊपर से बुर्का पहनी हुई थी और गर्भवती होने का ढोंग रच रही थी.
ये भी पढ़ें: गाय खरीदने जा रहा था युवक, पास में थे दो लाख रुपए, बदमाशों ने मार दी गोली, हो गई मौत
बता दें कि वीणा देवी के पास से 9 लीटर और नंदिनी के पास से 8.1 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. मद्य निषेध विभाग के उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने देर रात प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के विशेष निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल मार्ग और नदी मार्ग से तस्करी करने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
इनपुट - रंजन कुमार के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!