कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के विशनचक चांदपुर छोटी काली स्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंस्टाग्राम पर रील बनाते हुए एक महिला की मुलाकात युवक से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रहा है, जहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई.
दोस्ती से प्यार तक का सफर
जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय मधु देवी, जो दो बच्चों की मां है, इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी. इसी दौरान उसकी पहचान सुल्तानगंज (भागलपुर) के 18 वर्षीय संजय कुमार से हुई. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर यह जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई. प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि मधु देवी ने अपना घर छोड़ने का फैसला कर लिया.
पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
मधु देवी के पति कुलदीप शर्मा ने पोठिया थाना में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 13 साल पहले हुई थी और उनके दो छोटे बेटे हैं. कुलदीप के अनुसार, 5 मार्च को मधु देवी किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई. बाद में पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है.
पुलिस जांच में जुटी, प्रेमी की तलाश जारी
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पोठिया थाना पुलिस मधु देवी और संजय कुमार की तलाश कर रही है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इलाके में बना चर्चा का माहौल
यह घटना इलाके में सोशल मीडिया के प्रभाव और आधुनिक प्रेम प्रसंगों का उदाहरण बन गई है. कई लोग इसपर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे सोशल मीडिया रिश्तों को प्रभावित कर रहा है.
ये भी पढ़ें- जिनसे चिढ़ते हैं लालू, उन्हीं को प्रमोट कर रही कांग्रेस, ऐसे कैसे लड़ेगा INDIA?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!