trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02725769
Home >>BH katihar

कटिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, टॉप-10 अपराधी विपिन यादव गिरफ्तार, हथियार और गांजा बरामद

कटिहार जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल विपिन यादव को पुलिस ने लखीसराय से गिरफ्तार किया है.

Advertisement
कटिहार के टॉप टेन अपराधी विपिन यादव को पुलिस ने दबोचा
कटिहार के टॉप टेन अपराधी विपिन यादव को पुलिस ने दबोचा
Saurabh Jha|Updated: Apr 21, 2025, 08:09 PM IST
Share

कटिहार जिले में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधियों में शामिल विपिन यादव को पुलिस ने लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक मिसफायर कारतूस और लगभग 6.8 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.

यह गिरफ्तारी 19 जनवरी को जरलाही पंचायत के गंगा पार दियारा क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के बाद हुई है. उस दिन दो गुटों के बीच जमीन और वर्चस्व को लेकर जमकर गोलियां चली थीं. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया था.

पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. गिरफ्तार आरोपी विपिन यादव ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने हथियार दियारा क्षेत्र में छिपा रखा था. इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कोसी तट के पास से हथियार और मादक पदार्थ बरामद किए.

पुलिस ने विपिन यादव के खिलाफ NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस गिरफ्तारी से न सिर्फ एक कुख्यात अपराधी को सलाखों के पीछे डाला गया है बल्कि इलाके में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बक्सर कांग्रेस अध्यक्ष निलंबित, मल्लिकार्जुन खरगे की सभा में लापरवाही का आरोप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}