trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02809237
Home >>BH katihar

Katihar rail accident: कटिहार में भयानक रेल हादसा, अवध असम एक्सप्रेस ने ट्रॉली को रौंदा, 1 की मौत

Katihar Rail Accident: कटिहार-बरौनी रेल खंड पर एक दुखद हादसा हुआ है, जहाँ 15910 अवध असम एक्सप्रेस और एक रेलवे ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई. यह घटना सोनपुर रेल डिवीज़न के महारानी गांव के पास हुई, जिसमें एक ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement
अवध असम एक्सप्रेस और ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर
अवध असम एक्सप्रेस और ट्रॉली में जबरदस्त टक्कर
Saurabh Jha|Updated: Jun 20, 2025, 03:31 PM IST
Share

Katihar Rail Accident News: कटिहार-बरौनी रेलखंड में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ है. काढागोला और सेमापुर स्टेशन के बीच महारानी गांव के पास अवध असम एक्सप्रेस और एक रेलवे ट्रॉली में सीधी टक्कर हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी से कटिहार की ओर बढ़ रही थी. ट्रॉली और ट्रेन में जोरदार टक्कर होने से ट्रॉली के टुकड़े उड़ गए और उसपर काम कर रहे रेलकर्मी बचने का मौका तक नहीं पा सके.

हादसे में ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही कटिहार डिविजन से मेडिकल टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई. सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. रेलवे प्रशासन ने हादसे को बेहद गंभीरता से लिया है और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

यह घटना सोनपुर रेल मंडल क्षेत्र में हुई है, हालांकि यह स्थान कटिहार रेल मंडल की सीमा से सटा हुआ है. कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई थी. हादसे के चलते कुछ समय के लिए ट्रेन परिचालन बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया. रेलवे प्रशासन ने सभी रेलकर्मियों को ट्रैक पर काम करते समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. रेलवे प्रशासन हादसे की जांच में जुट गया है ताकि यह पता चल सके कि लापरवाही कहां से हुई. साथ ही सभी कर्मचारियों से यह अपील की गई है कि वे ट्रैक और आसपास काम करते समय पूरी सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें- मोदी चैन की नींद नहीं सोएगा, सीवान में ऐसा गरजे पीएम की सियासी भूचाल आ गया!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}