Katihar Student Suicide In Kota: बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले एक छात्र ने कोटा में सुसाइड करके की जीवनलीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक राजस्थान के कोटा शहर में रहकर NEET एग्जाम की तैयारी कर रहा था. सोमवार (28 अप्रैल) की रात उसने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. मृतक छात्र का नाम तमीम इकबाल है. यह घटना कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दी. बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. अब परिजन शव लेने के लिए कोटा जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र केवल 15 दिन पहले ही कोटा आया था. जवाहर नगर पुलिस स्टेशन के SHO राम लक्ष्मण ने बताया कि मृतक छात्र जवाहर नगर इलाके के एक हॉस्टल में रह रहा था और शहर के एक बड़े कोचिंग सेंटर में NEET की तैयारी कर रहा था. मंगलवार तड़के उसने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना तब सामने आई, जब हॉस्टल के कर्मचारियों द्वारा कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद में उसके दोस्तों और हॉस्टल के कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा और उसे मृत पाया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- शुभम की हुई आस्था, फुफेरे भाई के इश्क में भूली मान-मर्यादा, परिवार को भी झुकना पड़ा
बता दें कि कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मानसिक तनाव से उबारने के लिए जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर सकारात्मक कदम उठा रहा है. इसके बाद भी सुसाइड की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. साल 2025 में जनवरी से अब तक कोटा में 14 छात्रों ने सुसाइड किया है. चिंताजनक बात यह रही कि अप्रैल माह के अंतिम दिनों में ही तीन छात्रों ने सुसाइड कर लिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!