Bihar Crime News: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में कटिहार और सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है. कटिहार में एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ती है. दस दिन पहले पीड़िता घर आई थी, जहां खेत में अकेले पाकर चार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. यह घटना मनिहारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. लड़की के माता-पिता और आदिवासी विकास परिषद के नेता सह पूर्व मुखिया चंपई किस्कु समाज सेवी करण मानस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है. पुलिस ने भी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इस मामले में मनिहारी डीएससी मनोज कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में अभी तक चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर सीवान में एक अज्ञात महिला का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. महिला के शरीर पर जख्म के निशान मिले है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. महिला का शव मैरवा थाना क्षेत्र के सोन नदी के पास से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- दरोगा की बहन के मुंह में LPG पाइप घुसेड़ कर लगा दी आग! पुलिस ने किया खुलासा
बताया जा रहा है कि आसपास के लोग जब पुल के पास से गुजरे तो शव देखा. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मैरवा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान करने में जुट गए. कई घंटे के बाद भी शव की पहचान नही हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या किन कारणों से की गई है और शव किसका है, यह पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पाएगा. बता दें कि मृत महिला के चेहरे पर काफी जख्म के निशान हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!