Katihar News: बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पशु के साथ क्रूरता के मामले में PETA (पीपल फॅार द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल) द्वारा इंस्टाग्राम के एक वीडियो का हवाला देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी दी गई कि कुछ युवक द्वारा एक कुत्ते का पूछ काटते हुए उसके वीडियो को सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर इस गैर सरकारी संगठन जिसका मकसद पशुओं के रक्षा और सुधार की है ने इस विडियो को साझा करते हुए, इस पर कटिहार पुलिस से कारवाई की मांग की है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में एक संथाली गाने पर कुत्ता का पूंछ काटते हुए कुछ युवक दिख रहे हैं. PETA संस्थान ने इसी क्रूरता को लेकर वीडियो में दिख रहे युवकों पर एसपी से कर्रवाई की मांग की है. संस्था द्वारा मेल के माध्यम से ये जानकारी पुलिस को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: होली और रमजान पर किया हुड़दंग तो खैर नहीं! पुलिस ने कर ली एक्शन की तैयारी
संस्थान के द्वारा मिली जानकारी और वीडियो संलग्न के माध्यम से कटिहार पुलिस ने प्राणपुर थाना क्षेत्र के उक्त युवक की पहचान कर लिया है. अब कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने इस मामले में आगे की विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कहा है. वीडियो के माध्यम से पहचान किए गए युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नहीं आएगा होली में मजा, गर्मी देगी सबको सजा, डरा देगी मौसम विभाग की रिपोर्ट!
बता दें कि पालतु पशुओं के साथ क्रूरता बरतना एक कानूनी जुर्म है. हमारे देश में इसके विरुद्ध कई कानून और प्रावधान मौजूद हैं. ऐसे में अगर कोई बेजुबान जनावरों के साथ ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके वीरुद्ध कार्रवाई होती है. वहीं, पेटा (PETA) एक अंतर्राष्ट्रीय पशु अधिकार संगठन है, जो जानवरों के साथ क्रूरता और शोषण के खिलाफ काम करता है.
इनपुट - रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!