trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02664174
Home >>BH katihar

Mahananda Bridge Cracks: बिहार में ढह सकता है ये पुल, महानंदा नदी पर धसा 3 इंच, रोक दी गई एंट्री

Bihar Bridge Cracks News: बिहार बंगाल सीमा स्थित प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लाभा महानंदा मद्य निषेध चेक पोस्ट के समीप एन एच 81पर बने महानंदा पुल रख रखाव की लापरवाही के कारण 15 वर्ष में काफी अनियमितता बरती जाने के कारण पुल के बीचों बीच क्रैक और डीप हो गया हैं. 

Advertisement
कटिहार के लाभा में महानंदा नदी पर बना पुल 3 इंच धसा
कटिहार के लाभा में महानंदा नदी पर बना पुल 3 इंच धसा
Shailendra |Updated: Feb 28, 2025, 11:26 AM IST
Share

Mahananda Bridge Cracks: बिहार में एक बड़ा पुल हादसा हो सकता है. कटिहार के लाभा में महानंदा नदी पर बना पुल 3 इंच धसा गया है. इसकी वजह से हल्के और भारी वाहन की एंट्री पुल पर बैन कर दी गई है. पुल के क्रैक की सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारियों ने संवेदक से संपर्क कर क्रैक और डीप-फटे हुए पुल को मरम्मत करने का निर्देश दिया है. वहीं, संवेदक के सुपरवाइजर ने बताया कि बने हुए महानंदा पुल के बीचों-बीच डैमेज और डीप हो गया है जिसे मरम्मत करने के लिए आदेश दिया गया है, जिसके कारण हम लोगों ने बैरिकैटिंग किया है. साथ वाहनों को इस रूट से आवागमन करने को लेकर काम होने तक रोक लगा दिया गया है. 

स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों का कहना है कि उक्त बने हुए महानंदा पुल में संवेदक की तरफ से काफी अनियमितता बरती गई है. जिसके कारण बहुत ही जल्द करोड़ों की लागत से बने यह पुल कम ही समय में ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है. इस पुल को बनाने वाले संवेदक पर प्रश्नचिन्ह है. वहीं, राजद नेता चंदन यादव ने बताया कि साल 2009 में पुल का उद्घाटन हुआ था, 15 साल बाद पुल में आई दरार कि उच्च स्तरीय जांच हो, पुल बनाने के घटिया सामग्री का उपयोग किया गया होगा.

वहीं, कटिहार सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में पुल का रख रखाव नहीं हो रहा है, जिसके कारण से अभी तक 15 पुल गिर चुके हैं. होना तो यह चाहिए था कि कटिहार जिले में पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली इस सड़क को जल्द ही रख रखाव के लिए तैयार किया जाना चाहिए और साथ-साथ कुर्सेला के पास बने एन एच 31 पर पुल का जर्जर होना प्रशासन की लापरवाही है. सनद हो कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में राहुल गांधी इसी पुल होकर गुजरे थे.

यह भी पढ़ें:रांची में बढ़ी धोनी के खेत की सब्जियों की डिमांड, पलक छपकते ही बिक जा रहा सारा माल

बिहार से बंगाल को जोड़ने वाला एनएच 81 पर स्थित लाभा पुल पर मरम्मत का काम शुरू हो गया है. देर रात पुल के दोनों सिरे पर बालू गिराकर आवागमन को बंद कर दिया गया है. सुबह से अभियंताओं की टीम लाभा ब्रिज का क्षतिग्रस्त 2 मीटर गैप स्लैप का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. अभियंताओं ने कहा कि 45 दिनों तक पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

यह भी पढ़ें: 'तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ...', ऑन ड्यूटी रील्स बनाने में बिजी ये महिला दारोगा

Read More
{}{}