trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02698221
Home >>BH katihar

कटिहार में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपित शराब के साथ गिरफ्तार

कटिहार जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद्य विभाग ने वृहद स्तर पर छापेमारी कर कुल 108 लीटर चुलाई और 750 एमएल विदेशी शराब जब्त की. इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से छह लोगों को अवैध शराब रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. साथ ही शराब पीकर हंगामा करने वाले दो युवकों को भी पकड़ा गया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो)कटिहार में मद्य निषेध विभाग ने पकड़ी 108 लीटर देसी और विदेशी शराब
(प्रतीकात्मक फोटो)कटिहार में मद्य निषेध विभाग ने पकड़ी 108 लीटर देसी और विदेशी शराब
Saurabh Jha|Updated: Mar 28, 2025, 11:01 PM IST
Share

कटिहार जिले में मद्य निषेध एवं उत्पाद्य विभाग द्वारा व्यापक रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के कई थाना क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई. बरारी थाना क्षेत्र के सुखासन से टोटो वाहन पर लदे तीन बोरे में प्लास्टिक के 36 पन्नियों में करीब 90 लीटर चुलाई शराब बरामद की गई. वहीं, कटिहार शहर के हवाईअड्डा और शरीफगंज इलाके से विक्की कुमार और पंकज चौधरी को क्रमशः 16 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

बारसोई थाना क्षेत्र के सीधगांव से आनंद सिंह को 750 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. मनिहारी थाना क्षेत्र के राजा विराट से अनीता मरांडी के पास से 2 लीटर चुलाई शराब बरामद हुई. इसके अलावा कदवा थाना क्षेत्र के सगुनिया गांव में मोहम्मद जुबैर को मोटरसाइकिल की डिक्की में रखी एक बोतल चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया.

मद्य निषेध विभाग ने शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हल्ला गुल्ला करने वाले दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- 'इंतजार खत्म, आ गया अपडेट', कल जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}