trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02685906
Home >>BH katihar

बिहार में NH 31 से जाने से पहले पढ़ लीजिए एक खबर, हत्या के शव में हो रहा बवाल

Katihar News: कुरसेला प्रखंड के गोबराही दियारा इलाके में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, लेकिन प्रशासनिक से पुष्टि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि दियारा इलाके में मक्का, गेहूं और सरसों की खेती को लेकर लेवी वसूलने के लिए तू-तू , मैं-मैं होती है, जिसमें जान तक चली जाती है. 

Advertisement
कटिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
कटिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम
Shailendra |Updated: Mar 19, 2025, 11:00 AM IST
Share

Katihar/कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में हत्या की आशंका को लेकर पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम दिया गया है. कटिहार होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 को लोगों ने जाम किया है. 19 मार्च, 2025 दिन बुधवार सुबह से जाम लगने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है. स्थानीय लोग नेशनल हाइवे पर आग जलाकर कर विरोध प्रदर्शन रहे हैं. 

दरअसल, 18 मार्च, 2025 दिन मंगलवार को कुरसेला प्रखंड के गोबरही दियारा इलाके में एक किसान को गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में ग्रामीण समेत परिवारजनों के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम किया. सड़क जाम करने वालों की मुख्य मांग है कि हत्या करने के बाद लाश गायब कर दिया है, जिसको जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं. किसान के शव की बरामदगी और हत्यारे को पकड़ा जाए.

जानकारी के अनुसार, कुरसेला प्रखंड के गोबराही दियारा इलाके में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या हो गई है, लेकिन प्रशासनिक से पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस प्रशासन खोजबीन करने के लिए दियारा इलाके में उतरी थी. वहीं, सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद मृतक को अपने साथ दियारा गैंग
ले गई है. लोगों का मानना है कि शव को पंचायत के बाद ही परिवार को सौंप जाएगी.

कटिहार जिले की गोबरही दियारा में मरने वाला शख्स रहता था. मगर, इसकी जमीन भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के बटेशपुर मौजा में पड़ता था, जहां अंतर जिला सीमांकन को लेकर भी विवाद कारण बना है. माना जा रहा है कि दियारा इलाके में मक्का, गेहूं और सरसों की खेती को लेकर लेवी वसूलने के लिए तू-तू , मैं-मैं होती है, जिसमें जान तक चली जाती है. कहा रहा है कि शायद इसी तरह का विवाद होने पर वारदात को अंजाम दिया हो.

यह भी पढ़ें:खुश हो जाइए बिहार वालों! सीएम नीतीश ने चुनाव से पहले सबको बम-बम कर दिया

कुरसेला थानाध्यक्ष सहित डीएसपी 2 मामले की जानकारी के लिए दलबल के साथ दियारा में छानबीन कर देर रात लौट गई थी. मृतक का नाम जुल्मी उर्फ जुलो यादव, पिता स्व. पृथ्वी यादव, निवासी बालु टोला , गोबराही दियारा बताया जाता है. मृतक अपने साथ भाइयों में से पांचवें नंबर पर था. कांटेक्ट किलिंग के जरिए से इरादतन हत्या की गई है. ऐसी सूत्र से जानकारी प्राप्त हुई है.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

यह भी पढ़ें:14 को हुई थी हिंसा, 18 मार्च को झारखंड विधानसभा में हंगामा, पढ़िए पूरी डिटेल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}