trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02748058
Home >>BH katihar

Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के दिन जन्मी बेटी, माता-पिता ने रखा ऐतिहासिक नाम

Operation Sindoor Inspired Baby Name: भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक से पूरा देश गर्व से भर गया. इसी दिन बिहार के कटिहार में एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसे उसके माता-पिता ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर 'सिंदूरी' नाम दिया.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित कटिहार में बच्ची का नाम रखा (फोटो-सोशल मीडिया)
ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित कटिहार में बच्ची का नाम रखा (फोटो-सोशल मीडिया)
Saurabh Jha|Updated: May 08, 2025, 11:35 AM IST
Share

Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में की गई एयरस्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ा दी है. यह जवाबी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी कामयाबी हासिल की, जिसमें 70 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस ऑपरेशन के चलते पूरे देश में खुशी और गर्व का माहौल है.

बिहार के कटिहार जिले में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का असर कुछ इस तरह देखने को मिला कि एक नवजात बच्ची को उसी के नाम पर ‘सिंदूरी’ नाम दे दिया गया. यह घटना उस समय की है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी. उसी दिन कटिहार के एक नर्सिंग होम में संतोष मंडल और राखी कुमारी के घर एक बेटी का जन्म हुआ. इस खास दिन को हमेशा यादगार बनाने के लिए दंपति ने अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूरी’ रखा.

परिजनों के अनुसार, जिस दिन सेना ने दुश्मन पर प्रहार कर देश का सिर ऊंचा किया, उसी दिन उनके घर बेटी के रूप में खुशियां आईं. यह संयोग उनके लिए बेहद खास है. यह नाम न सिर्फ परिवार के लिए गर्व का प्रतीक बन गया है, बल्कि समाज में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने भी इस फैसले की सराहना की और इसे देशभक्ति की अनूठी मिसाल बताया.

अब ये बच्ची 'सिंदूरी' न केवल एक परिवार की खुशियां है बल्कि जीत और भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक भी बन गई है. जैसे ऑपरेशन सिंदूर ने देशवासियों को गौरवान्वित किया और हमेशा याद रखा जाएगा, वैसे ही ये नाम भी आने वाले वर्षों में माता-पिता को इस ऐतिहासिक दिन की याद दिलाता रहेगा. ये एक ऐसा नाम है जिसमें भारत की ताकत, भावनाओं और मातृत्व का संगम दिखता है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान पर अगली एयर स्ट्राइक में शामिल होंगे तेज प्रताप यादव! बोले- देश के लिए जान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}