trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02563441
Home >>BH katihar

PM Awas: कटिहार के भूमिहीनों को मिलेगा पक्का मकान! PM आवास योजना 2.0 के तहत इन जगहों पर बनेंगे फ्लैट

Katihar News: नगर आयुक्त ने बताया कि चिन्हित जगहों पर जी प्लस 5 फ्लैट का निर्माण कराकर गरीबों को सौपा जाएगा, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ वंचित और आवासविहीन लाभुकों को मिल सकें.

Advertisement
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
K Raj Mishra|Updated: Dec 18, 2024, 10:10 AM IST
Share

Katihar News: कटिहार के शहरी क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी बनाकर जीवन काट रहे भूमिहीनों के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दिया हैं. अब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले भूमिहीनों को खुद का अपना आशियाना होगा. गरीबों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि अब उन्हें भी खुद का पक्का मकान सरकार बनाकर देगी. नगर निगम क्षेत्र में हजारों आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के लोग अपना जमीन नहीं होने के कारण सड़क किनारे या सरकार की खाली जमीन पर झुग्गी-बस्तियां बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं. शहर में करीब एक दर्जन से अधिक स्लम एरिया है, जहां लोग वर्षों से झुग्गी बनाकर रह रहे हैं. जिन्हें नगर निगम के द्वारा चिन्हित किया गया है.

अब इन सभी स्लम बस्ती में रहने वाले गरीबों का बड़े शाहरो के तर्ज पर अपना फ्लैट होगा. पीएम आवास योजना 2.0 के तहत इन क्षुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा. विभाग के मुताबिक नगर निगम क्षेत्रों में भूमिहीनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली पीएम आवास योजना 2.0 का समुचित लाभ कैसे मिले. इसको लेकर नगर निगम के द्वारा कवायद तेज कर दी गई गई है. कटिहार नगर निगम के नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि विभाग के द्वारा युद्ध स्तर पर सर्व कार्य कराया जा रहा है और जगह चिन्हित होने के बाद अब स्लम एरिया में रहने वाले सभी आवास विहीन गरीबों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नोटिस देने गए चौकीदार की कर दी पिटाई, अपने थाने में ही दर्ज नहीं हो रहा मामला

नगर आयुक्त ने बताया कि चिन्हित जगहों पर जी प्लस 5 फ्लैट का निर्माण कराकर गरीबों को सौपा जाएगा, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ वंचित और आवासविहीन लाभुकों को मिल सकें. उधर बिहार के पिछड़े जिलों की सूरत बदलने वाली है. नीति आयोग ने बिहार सरकार द्वारा पिछड़े जिलों को लेकर भेजे गए सभी प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी है. बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत पांच क्षेत्रों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और आधारभूत संरचना शामिल हैं. इसके तहत राज्य के कुल 13 जिलों अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी शामिल हैं.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}