PM Modi Muzaffarpur: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी (PM Modi) की सक्रियता काफी बढ़ गई है. चुनावी साल में पीएम मोदी अब तक 4 बार बिहार आ चुके हैं. प्रधानमंत्री आज (शुक्रवार, 20 जून) को बिहार के सीवान जिले आए थे. पीएम ने यहां से बिहार को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने सीवान से ही पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने बिहार की जनता को जंगलराज से सावधान रहने की अपील की. पीएम के दिल्ली लौटते ही उनका अगला बिहार दौरा फाइनल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई के दूसरे सप्ताह में फिर से बिहार आ सकते हैं. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, जुलाई के दूसरे सप्ताह में पीएम मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर आ सकते हैं. पीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वह यहां पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के नए भवन का शुभारंभ करेंगे. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया, ताकि प्रधानमंत्री के आगमन तक सभी तैयारियां पूर्ण हो सकें.
ये भी पढ़ें- 'जंगलराज... पंजा और लालटेन...' PM मोदी ने सीवान से चुनावी टोन सेट कर दी
अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई के दूसरे सप्ताह में किसी दिन यहां आ सकते हैं. उद्घाटन के बाद नए भवन में मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी और वहीं से इलाज की सुविधा भी बहाल हो जाएगी. नए भवन के उद्घाटन के बाद सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी. अभी ऑपरेशन संबंधी कार्य एसकेएमसीएच परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है. वहीं पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर मुजफ्फरपुर के डीएम ने नगर निगम, बिजली विभाग, सड़क, स्थानीय पुलिस के समन्वय बनाकर काम को गति देने को कहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!