trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02747747
Home >>BH katihar

Prashant Kishor: कटिहार में गरजे प्रशांत किशोर, कहा- इस बार लालू-नीतीश के चेहरे पर नहीं, अपने बच्चों के लिए वोट देना

Prashant Kishor In Katihar: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कटिहार में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. उन्होंने दावा किया कि दिसंबर 2025 में नीतीश कुमार की सरकार चली जाएगी.

Advertisement
प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
K Raj Mishra|Updated: May 08, 2025, 06:55 AM IST
Share

Prashant Kishor Katihar Rally: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावी साल में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पूरे बिहार में जन सुराज उद्घोष यात्रा निकालने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पीके कटिहार पहुंचे और यहां जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीके ने राजद अध्यक्ष लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. कटिहार के कदवा में प्रशांत किशोर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार लालू यादव या नीतीश कुमार के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देना है. पीके ने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस हमारी सरकार भरेगी.

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कदवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि अगली बार वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. उन्होंने कदवा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें.

ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' पर लखीसराय में BJP कार्यकर्ताओं ने मनाई दीवाली, बांटी मिठाई

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि इस साल छठ के बाद कटिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके.

रिपोर्ट- रंजन कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}