Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कुरसेला नगर पंचायत अंतर्गत संवेदक के द्वारा एक सड़क का निर्माण कराया गया है. जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बड़ी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण पूर्व में भी पीसीसी ढ़लाई सड़क कुछ ही दिनों में बीच से ही टूट गया था. वहीं, सड़क निर्माण के नाम पर सिर्फ हाफ इंच फाइवेट, कालीकरण और गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने के कारण समस्या जस की तस बनी रह जाएगी और एक ही बरसात में इस सड़क का हाल बुरा हो जाएगा. ग्रामीणों में सड़क को लेकर काफी आक्रोश हैं, जो कि जायज भी है. बता दें कि मध्य विद्यालय पश्चिम से मैहर मियां टोला तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत नवनिर्मित सड़क जिसकी लगभग लंबाई 0.930 किलोमीटर है, इस सड़क निर्माण में अजीबो गरीब खेल देखने को मिल रहा है. यहां अनियमितता का आलम यह है कि बीच सड़क पर एक पोल नहीं बल्कि कई पोल यमदूत की तरह खड़े हैं, फिर भी आनन-फानन में सड़क का निर्माण कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भीषण सड़क दुर्घटना! बस-ट्रक की सीधी भिड़ंत, 9 सिपाही घायल
दुर्घटना को दस्तक
बीच सड़क पर कई पोल रहने के कारण सड़क निर्माण हो जाने के बावजूद भी उक्त रोड चार पहिया वाहन चलने लायक नहीं है और ये सड़क बहुत बड़ी दुर्घटना को दस्तक दे रही है. वहीं, नगर पंचायत के ग्रामीण विजय मंडल, अवधेश मंडल, चिंता देवी, रूपेश कुमार, सत्यम कुमार, वार्ड 05 के पार्षद राज कुमार साह सहित सभी मौजूद ग्रामीणों ने मिलकर एक स्वर में इसका विरोध करते हुए बताया कि यह सड़क निर्माण सरकार के पैसे का दुरुपयोग है.
जब सड़क पर पोल और हाई टेंशन तार रहेगा तो गाड़ी का आना-जाना नहीं होगा. पैदल चलने वाले लोगों पर भी खतरे की आशंका बनी रहेगी. मूल रूप से किसानों को अपनी खेती के लिए और तैयार फसलों की आवाजाही में खासा कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि जब सड़क से आम लोगों का आवागमन ही नहीं होगा, तो सड़क के निर्माण का क्या तुक है? संवेदक द्वारा सड़क निर्माण की अनुमान राशि भी बोर्ड पर अंकित है और नहीं भी.
लापरवाह संवेदक पर कार्रवाई की मांग
वहीं, मौके पर आ रहे एक ट्रैक्टर चालक विजय मंडल ने बताया कि हम ट्रैक्टर लेकर खेत जा रहे थे. मगर बीच सड़क पर पोल है, तो फिर हम लोग अब कैसे जाएंगे. अब हम लोगों को घूम कर जाना पड़ता है. यहां आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की जांच कर ऐसे लापरवाह संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: हैवानियत की हदें पार! चाचा ने नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार, फिर हुआ फरार
भ्रष्टाचार का उदाहरण
इस मामले को लेकर जब स्थानीय विधायक विजय सिंह निषाद से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस निर्माण कार्य को स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया. उन्होंने कहा कि यह लूट है और हमारी सरकार ऐसे भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं. जो भी सरकारी पैसे की बर्बादी में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
इनपुट - रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!