trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02782539
Home >>BH katihar

Summer Special Trains: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाईं, गर्मी की भीड़ से मिलेगी राहत

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है. ट्रेन संख्या 07325/07326 (हुबली-कटिहार) और 06559/06560 (बेंगलुरु-नारंगी) की सेवाएं अब चार से पांच और फेरे करेंगी.

Advertisement
हुबली-कटिहार और बेंगलुरु-नारंगी ट्रेनें अब और लंबे समय तक
हुबली-कटिहार और बेंगलुरु-नारंगी ट्रेनें अब और लंबे समय तक
Saurabh Jha|Updated: Jun 01, 2025, 11:26 PM IST
Share

Kathiar Summer Special Train: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें हैं- ट्रेन संख्या 07325/07326 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) और ट्रेन संख्या 06559/06560 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु). इन ट्रेनों की सेवाएं अब और चार से पांच फेरे तक बढ़ाई गई हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकें. यह फैसला यात्रियों की सुविधा और भीड़ को कम करने के लिए लिया गया है.

ये सभी ट्रेनें अपनी पुरानी समय-सारणी, ठहराव और कोच संरचना के साथ चलेंगी. ट्रेन संख्या 07325 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार) हर बुधवार को सुबह 3.15 बजे हुबली से रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 2 बजे कटिहार पहुंचेगी. यह सेवा 28 मई से 18 जून तक चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 07326 (कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) हर शनिवार को दोपहर 2.30 बजे कटिहार से निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 10.50 बजे हुबली पहुंचेगी. यह सेवा 31 मई से 21 जून तक उपलब्ध रहेगी.

ट्रेन संख्या 06559 (एसएमवीटी बेंगलुरु-नारंगी) हर मंगलवार को सुबह 11.40 बजे बेंगलुरु से चलेगी और चौथे दिन सुबह 5 बजे नारंगी पहुंचेगी. यह सेवा 27 मई से 24 जून तक चलेगी. दूसरी ओर, ट्रेन संख्या 06560 (नारंगी-एसएमवीटी बेंगलुरु) हर शनिवार को सुबह 5.30 बजे नारंगी से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9.45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. यह सेवा 31 मई से 28 जून तक चलेगी.

इन ट्रेनों की पूरी जानकारी, जैसे मार्ग, ठहराव और समय-सारणी, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और रेलवे के सोशल मीडिया पेज पर उपलब्ध है. यात्रियों से अपील है कि यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की जानकारी जरूर जांच लें. यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें- बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नमो भारत ट्रेन से जुड़ेंगे दो धार्मिक शहर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}