trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02832825
Home >>BH katihar

Train Accident: उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस कटिहार में हुई बेपटरी, दूर तक घिसते रहे पहिए

Udaipur-Kamakhya Express: बुधवार को कटिहार रेलखंड पर एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. डंडखोरा स्टेशन के पास उदयपुर से कामाख्या जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार का एक चक्का पटरी से उतर गई.

Advertisement
उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस बेपटरी
उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस बेपटरी
Shailendra |Updated: Jul 09, 2025, 03:15 PM IST
Share

Bihar Train Accident: बिहार में अभी-अभी एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. कटिहार से कामाख्या की ओर जा रही उदयपुर - कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार एक हादसे का शिकार हो गई. कटिहार प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर डंडखोड़ा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 01 से ज्यों ही ट्रेन गुजर रही थी. उसी दरमियान ट्रेन का पैंट्री कार का एक चक्का पटरी से उतर से बच गया, जिससे ट्रेन को तत्काल रोका गया. 

यह घटना कटिहार रेलखंड पर डंडखोरा स्टेशन के पास घटी. फिलहाल, किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार बारसोई रेलखंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन के आउटर के पास 19615 उदयपुर कामाख्या कवि गुरु एक्सप्रेस का अंतिम डब्बा पटरी से उतरते रह गया.

यह भी पढ़ें:सनाउल्लाह ने 5 शव को ले जाने के लिए थे 40,000, तांत्रिक नकुल समेत 3 गिरफ्तार

दर्जनों स्लीपर को क्षतिग्रस्त करते हुए फिर पॉइंट के पास पटरी पर चढ़ा. बोगी के पटरी से उतरने के बाद तेज आवाज से हजारों यात्री डर गए, अफरा तफरी मच गया, हालांकि गार्ड की तत्परता से रुकी.

रिपोर्ट: रंजन कुमार

यह भी पढ़ें:VIDEO: बिहार चक्का जाम बना मुसीबत, फारबिसगंज में एंबुलेंस फंसी, दांव पर मरीज की जान

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}