Katihar Fire: बिहार के कटिहार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे एक में हाइवा ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई है. घटना कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर एनएच-31 खोटा चौक मोड़ के पास की है. जहां देर रात करीब 1 बजे ट्रक और हाइवा की टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में हाइवे में आग लग गई. जिसके बाद हाइवा के ब्रेक के अंदर ड्राइवर का पैर फंस गया और वह जिंदा जल गया. घटना के बाद आई तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. जिसमें देखा गया कि हाइवा में लगे आग को कुछ बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन समय रहते वे आग को नहीं बुझा पाए. जिससे हाइवा चालक की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Patna News: मुख्यमंत्री आवास के बाहर हादसा, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे
क्या है पूरा मामला?
कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर एनएच 31 खोटा चौक मोड़ के समीप बड़ा हादसा हुआ है. जहां देर रात करीब 01 बजे ट्रक और हाइवा ट्रक की भीषण टक्कर में हाइवा ट्रक में आग लग गई और हाइवा ट्रक चालक की आग में झुलसने से मौत हो गई. घटना के बारे में स्थानीय राहुल कुमार ने बताया है कि घटना देर रात की है, जब पूर्णिया से भागलपुर की तरफ से आ रही ट्रक का एक हाइवा से भिड़ंत हो गया. भिड़ंत इतना जोरदार था कि आचनक हाइवा ट्रक के आग लग गई.
वहीं हाइवा ट्रक चालक प्रमोद सहनी (उम्र 40 बर्ष) का पैर हाइवा ट्रक के ब्रेक के अंदर फंस गया, जिससे वह बाहर नहीं निकल पाया. स्थानीय लोगों ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी कि चालक बाहर निकल पाने में नाकाम रहा और हाइवा ट्रक के अंदर ही झुलस कर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहोल हो गया. घटना की सूचना पाकर पोठिया थाने कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पोठिया थाना पुलिस ने बताया है कि हाईवा ट्रक पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी, हाईवा ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है, वही मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
इनपुट-रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!