कटिहार: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं. अब इस अवैध धंधे में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. कटिहार जिला मद्य निषेध एवं उत्पाद्य विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई कर इस बात की पुष्टि की है. गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की टीम ने कटिहार नगर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी की कुछ महिलाओं पर नजर रखी, जो शराब की तस्करी में शामिल थीं. सूचना मिली कि ये महिलाएं बंगाल से शराब लेकर लौट रही हैं. विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए लाभा रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाया और छापामारी कर छह महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार महिलाओं में पूनम देवी, सविता देवी, मोसमास लखिया, राजमुनि देवी, मोसमास सविता और नाजो देवी शामिल हैं, जो सभी कोरियापट्टी की रहने वाली हैं. इन महिलाओं ने शराब की बोतलों को अपने शरीर पर प्लास्टिक टेप से बांधकर उसे छिपाया हुआ था, ताकि किसी को शक न हो। टीम ने उनके पास से कुल 59.555 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसमें 38.055 लीटर विदेशी शराब और 21.500 लीटर बीयर शामिल है.
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि महिलाओं ने बेहद चालाकी से शराब छिपाई थी, लेकिन विभाग की सतर्कता के चलते उनकी कोशिशें नाकाम हो गईं. सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा.
इनपुट- रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!