trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02646843
Home >>JH Khunti

क्या है पेशा कानून? जिसको लेकर सोरेन सरकार को घेर रही बीजेपी

Jharkhand News: अर्जुन मुंडा ने कहा कि रूल थोपा नहीं जाना चाहिए. रूल सेल्फ रूल होना चाहिए, पेसा कानून का मतलब है कि कोई हमें अनुशासित ना करें बल्कि स्वयं हम अनुशासित हों.

Advertisement
अर्जुन मुंडा, नेता, बीजेपी
अर्जुन मुंडा, नेता, बीजेपी
Shailendra |Updated: Feb 15, 2025, 08:08 AM IST
Share

Khunti News: झारखंड बीजेपी हेमंत सोरेन सरकार पर पेशा कानून को लेकर लगातार घेर रही है. बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड में जनजातीय और स्थानीय विकास की बात तो होती है, पर उनकी संस्कृति और परम्परा-स्थानीयता का हक उन्हें नहीं मिल पाने के कारण आज भी स्थानीय जनजाति ठगे और अपने हक से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए बना पेशा कानून का पालन आजतक नहीं हो पाया है. 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जनजातीय मामले के पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस पर राज्य सरकार को ध्यान रखना है. पेशा कानून लागू है, लेकिन राज्य सरकार रूल नहीं बनाया है. झारखंड में पेसा कानून के रूल लागू नहीं होने के कारण जितनी सशक्त भूमिका पंचायतों की होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है. इसके लिए राज्य सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और स्थानीय स्तर पर हमारी परंपरा पर लोगों की तरफ से सुझाव दे, ताकि राज्य में सेल्फ रूल को इंप्लीमेंट किया जा सके.

क्या है पेसा कानून (PESA Act), जानिए

पूर्व सीएम रघुवर दास ने पेसा कानून का जिक्र कर हेमंत सरकार को घरा, तब से एक बार फिर यह कानून चर्चा में आ गया. आइए पेसा कानून क्या है इसके बारे में जानने है. दरअसल, पेसा कानून (PESA Act) साल 1996 में लागू किया गया था. पेसा कानून आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन पर स्वामित्व का राइट देता है. साथ ही पारंपरिक अधिकारों की सुरक्षा करता है. 

यह भी पढ़ें:क्या है PESA कानून? जिसको लेकर रघुवर दास ने हेमंत सरकार को घेरा

पेसा कानून (Panchayat Extension to Scheduled Areas ) अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों की  सांस्कृतिक पहचान, संसाधनों और स्वशासन का अधिकार प्रदान करता है. इसे इसीलिए बनाया गया है. यह कानून (PESA Act) आदिवासी समुदायों की पारंपरिक सामाजिक संरचनाओं और परंपराओं को संरक्षित करता है.

यह भी पढ़ें:खूंटी में अवैध बालू खनन रोकने के लिए खनन विभाग की छापेमारी, दो ट्रैक्टर जब्त

इनपुट:इनपुट: ब्रजेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}