trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02563787
Home >>JH Khunti

खूंटी में अब महिलाएं भी करेंगी चौकीदारी, जानिए प्रक्रिया

Khunti Latest News: कड़ाके की ठंड के बीच सुबह 6 से पहले ही बच्चों को लेकर पहुंची अभ्यर्थियों ने उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं 5 से पहले ही चयनकर्ता और अधिकारी बिरसा महाविद्यालय के मैदान में पहुंच गए थे.

Advertisement
खूंटी में चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया
खूंटी में चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया
Shailendra |Updated: Dec 18, 2024, 01:18 PM IST
Share

Khunti News: गांवों में पहले पुरुष चौकीदार हुआ करते थे. खूंटी में पहले वंशानुगत चौकीदार हुआ करते थे, लेकिन अब खूंटी जिले में महिलाएं भी चौकीदारी कर सकेंगी. जिसके लिए पहली बार चौकीदार की बहाली की जा रही है. इस चयन प्रक्रिया में काफी संख्या में महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया है. इसके लिए लिखित परीक्षा से उत्तीर्ण महिला और पुरुषों में 485 अभ्यर्थी बिरसा महाविद्यालय के स्टेडियम में होने वाली चयन स्थल में पहुंचे हैं. जहां अभ्यर्थियों के कागजात और ऊंचाई जाच के पश्चात् महिला और पुरुष अभ्यर्थी बारी-बारी से दौड़ में शामिल हो रहे हैं. 

इस बहाली प्रक्रिया के लिखित परीक्षा में 3779 लोगों ने भाग लिया था. जिसमें 485 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होकर इस प्रकिया में भाग लिया है. जिसमें से चयन करके 150 अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा.

चौकीदार की बहाली प्रक्रिया में खूंटी के रनिया, अड़की, मुरहू, अड़की, तोरपा कर्रा प्रखण्ड क्षेत्र के लोग शामिल हुए हैं. जिसमें महिलाएं अपने बच्चों को गोद में उठाए छह बजे कड़ाके की ठंड में पहुँची और फिर बच्चे को छोड़ दौड़ लगायी. इस बहाली प्रक्रिया में महिलाएं भाग लेकर काफी उत्साहित दिखी.

खूंटी जिले से 50 किलोमीटर से अधिक दूर रनिया प्रखंड से चौकीदार बहाली के लिए खूंटी आई विंध्य कुमारी ने बताया कि दौड़ में सबसे पहले निकली और एक्सीलेंट आकर दौड़ की प्रतियोगिता में सक्सेस की है. फिर जब मेडिकल होगा तब बुलाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:खेसारी ही नहीं पवन सिंह संग भी जलवा बिखेर चुकीं हैं आकांक्षा पुरी, तब हुई थी...

रनिया से आई राधा कुमारी ने बताई कि दौड़ में भाग लेकर पास कर गई है और इससे काफी खुश है. इससे नौकरी मिलेगा रोजगार मिलेगा. प्रिया कुमारी ने बताया कि 9 मिनट में दौड़ पूरा करके पास हो गई है इस बहाली से घर का आर्थिक उपार्जन में सहायता मिलेगा.

यह भी पढ़ें:जब अचानक वृद्धाश्रम पहुंच गए जज साहब, फिर बुजुर्गों ने...

रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}