Khunti/खूंटी: झारखंड खूंटी में एक पत्नी की तरह पति के साथ रह रही प्रेमिका ने अपने घर में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. घटना जरियागढ़ थाना क्षेत्र के निधिया गांव का है. निधिया गांव का 24 वर्षीय युवक का बीते 3 वर्षों से प्रेम चल रहा था और फिर प्रेमिका ने छह महीने पहले घर छोड़कर अपने प्रेमी के घर निधिया गांव जाकर एक पति पत्नी की तरह रहते थी. दोनों में काफी प्रेम था, लेकिन लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसका पता किसी को नहीं चल पाया है, जिसका पुलिस जांच कर रही है.
घटना 19 मार्च, 2025 बुधवार सुबह 9 बजे की है. उस समय प्रेमी बिजली का तार जोड़ने के लिए गांव में निकला हुआ था. इसी बीच प्रेमिका घर के अंदर दरवाजा बंद करके फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. जब प्रेमी घर पर आया तो दरवाजा बंद था. वेंटिलेटर से उसने देखा की प्रेमिका झूल गई है. पड़ोसियों भी घटना स्थल पर पहुंचे और वेंटिलेटर से घुसकर फिर अंदर से बंद दरवाजे को खोला गया और युवती को फिर सभी के प्रयास से नीचे उतारा गया. साथ ही युवती के पिता और जरियागढ़ थाना को इसकी जानकारी दिया गया. घटना की जानकारी पाकर जरिया गढ़ पुलिस बल निधिया गांव पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया.
निधिया गांव निवासी रविंद्र नायक ने बताया कि वह लाइन बनने के लिए मोहल्ले में गया हुआ था उसे समय उसकी प्रेमिका सुनीता कुमारी ने घर में दरवाजा बंद करके फांसी के फंदे पर झूल गई. जब घर आकर देखे तो दरवाजा अंदर से बंद था तभी वेंटिलेटर से झांक कर देखे तो वह फंदे से झूल रही थी, फिर मुहल्ले के लोग जमा हुए और फिर वेंटिलेटर से घुसकर अंदर से बंद दरवाजे को खोले.
यह भी पढ़ें:तेजस्वी का मोह नहीं छोड़ पा रहे नीतीश! इशारों में पूछा- 'दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो'
लड़की के पिताजी कुलदीप लोहरा ने बताया कि एक दिन पहले उसकी बेटी और दामाद से बातें हुई थी और खुशी मन से बात हुई थी. दोनों ही एक सप्ताह के बाद सिमडेगा के मेरोमडेगा आने वाले थे. फिर दूसरे दिन यह खबर सुने की बेटी आत्महत्या कर ली है. आकर दिखे तो सचमुच वह आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में किसी पर शक तो नहीं है पर, आत्महत्या क्यों की इसका भी जानकारी नहीं हो पा रहा है.
रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार
यह भी पढ़ें:'किसी थाना...ब्लॉक में चले जाइए, बिना...', संजय यादव ने नीतीश सरकार को किया टारगेट
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!