Jharkhand News: खूँटी जिले में हो रही बारिश परेशानी का सबब बन गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है नदियाँ उफान मार रही है। छाता नदी के पुल के उपर से पानी गुजर रहा है। सभी नदियों में तेज बहाव खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं. खूँटी जिले के सभी बड़ी नदियाँ खतरे के निशान से काफी उपर बहने लगी है। डोड़मा गोविंदपुर रोड पर छाता नदी में बना डायवर्सन फिर टूट गया। वहीं तोरपा के छाता नदी का पानी पुल के उपर से बहने लगा है। कोयल , कारो, बनई, तजना आदि सभी नदियाँ उफान मारने लगी है. कभी लोग नदियों के आस्तित्व को मिटते देखें तो अब इस बारिश के कारण लोगों को रुद्र रूप भी देखने का मौका मिला। जिले के सभी जलप्रपात पर्यटन स्थल में पानी का बहाव तेज होने से भयावह हो गयी है। लोग इस उफान को देखने के लिए भी पहुँचे । जहाँ भयभीत करनेवाला जल का बहाव खतरनाक दिखाई दिया। वहीं जिला प्रशासन ने सभी से आग्रह काया है कि ऐसे खतरनाक जगह पर न जाएँ। जिससे किसी को खतरे का सामना करना पड़े.
ये भी पढ़े: झारखंड के सरायकेला में दर्दनाक हादसा, चेक डैम में डूबने से चार दोस्तों की मौत
खूँटी के लोगोंका कहना है कि इस बार ऐसी बारिश काफी वर्षों बाद देखने को मिली जिसके प्रकोप से भारी तबाही देखने को मिली है. ऐसा माना जा रहा है कि काफी वर्षों बाद जल प्रकोप देखने को मिला है। जहाँ जिले भर में 50 से अधिक घर ढह गये। कई सड़कें बर्बाद हो गये। अनेक पुल पुलिया बह गये। गाँवों सड़कों और जलाशयों में पानी लबालब भर गया, घरों के अंदर से पझरा पानी निकलने लग गया है. इससे गरीब परिवार को इस बारिश का दंश झेलना पड़ रहा है। वहीं वैसे ही लोगों को भारी समस्या आ पड़ी है.
पचास से अधिक घर टूटे और हुए क्षतिग्रस्त
खूँटी जिले भर में इस बार हुई बारिश से पचास से अधिक कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे गरीबों को रहने के लिए समस्या हो गयी है। कई ऐसे मकान के अंदर से पानी रिसने लगा है। जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन के तहत लोगों की मदद के लिए क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिनके कच्चे मकान पूरी तरह ढह गये हैं उन्हें सेल्टर का मदद दिया जा रहा है.
भारी बारिश के कारण घर ढहने से मलबे में दब कर दो लोगों की मौत
इस वर्ष की बारिश से खूँटी में कुछ ऐसे मकान जिसके ढह जाने से मलबे में दबने के कारण गम्भीर रुप से घायल दो लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, जिसमें से एक मारंगहादा थाना क्षेत्र के डाड़ीगुटू पंचायत के बेलागाड़ा गाँव की एक महिला की मौत हुई है। जबकि तोरपा थाना क्षेत्र के डोड़मा के एक युवक की मौत हुई है। जिसके परिजनों को प्रशासन मदद भी कर रही है.
खूँटी के रनिया प्रखंड अंतर्गत जरागुटु मे बना पुलिया भारी बारिश के बाद टूटा आवागमन बाधित.
रनिया और पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड के 40 गांव का संपर्क रनिया प्रखंड मुख्यालय से जरागुटु पुलिया के टूटने के बाद कट गया है।भारी बारिश के बाद शुक्रवार की रात 10 बजे बजे के आसपास पुलिया टूट गया। पुलिया के टूटने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है।उक्त पुलिया से दो और चार पहिया वाहनों में सवार होकर आमजन रनिया प्रखंड मुख्यालय,विद्यालय व साप्ताहिक हाट जरूरी कार्यों को लेकर पहुंचते थे। पुलिया के जर्जर होने के मामले को लेकर कुछ दिन पूर्व खटखुरा पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी दिये जाने के बाद बिहान भारत अखबार में भी छपा था। जिसकी समस्या अब कई गांव के ग्रामीणों को झेलना पड़ेगा.
खूँटी सिमडेगा के पैलोल के पास बनई नदी में बन रहा डायवर्सन बहने से पथिकों को फिर से हुई परेशानी.
खूंटी में दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण से खूंटी सिमडेगा का रोड पर खूंटी सिमडेगा के पैलोल के पास बनई नदी में उच्च स्तरीय पुल टूटने के बाद यहाँ बन रहा डायवर्सन बह जाने से पथिकों को फिर से परेशानी हो गयी है। यहाँ एक करोड़ 18 लाख की लागत से डायवर्सन बनना शुरू हुआ था। जिसका शिलान्यास खूँटी के विधायक राम सूर्या मुण्डा ने नारियल फोड़कर किया था। जिसमें आवागमन की सुगमता की मनसा से आरसीडी द्वारा टेंडर होने से पहले ही काम शुरू करा दिया गया था। लेकिन फिर बारिश के कारण नदी में पानी भर गया और बहते पानी के तेज धार से डायवर्सन फिर से बह गया। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ने लगा है.
इनपुट: ब्रजेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!